10 मच्छर मारने की मशीन

Best Machhar Marne ki Machine: कई बार बाहर जाने पर ही खतरा नहीं होता बल्कि घर के अंदर भी हमारी स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, इसका एक सबसे सामान्य कारण मच्छर और अन्य छोटे कीड़े मकोड़े हो सकते हैं।

मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां जानलेवा भी हो सकती हैं, इसलिए इनसे बचाव एवं सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया आदि ऐसी बीमारियां हैं जो बहुत बड़े स्तर पर गंभीर रूप से लोगों में फैलती हैं और कई बार जानलेवा साबित होती हैं।

इस प्रकार मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की लिस्ट दिन पर दिन समय के अनुसार बढ़ती ही जाएगी और इसके परिणाम भयावह होते रहते हैं। बचाव के तौर पर हम परंपरागत मच्छरदानियां, उनसे बचाव की क्रीम, क्वायल इत्यादि इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनके इस्तेमाल करने के भी अपने अलग नुकसान उठाने होते हैं। क्वायल से होने वाला धुआं हमारे फेफड़ों के लिए नुकसानदायक होता हैं।

खासकर छोटे बच्चों के लिए यह दुआ बहुत ही घातक साबित होता है अब प्रश्न उठता है की इन परंपरागत उपायों के अलावा और किस तरह से मच्छरों से एवं छोटे-छोटे नुकसानदाई की तो से बचा जा सकता है। विज्ञान की तरक्की के युग में तकनीकी हमारी बहुत बड़ी मददगार है, जिसके इस्तेमाल से बनी बहुत सी तरह-तरह की मशीनें हमें इसमें मदद कर सकती हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे 10 मच्छर भगाने की या मच्छर मारने की मशीन के बारे में। इसके साथ ही हम आपको इन मशीनों की कीमतों के बारे में भी जानकारी देंगे और इस आर्टिकल में आपको आपके मन में उठे प्रश्नों के उत्तर भी अंत में दिए जाएंगे।

मच्छर मारने की मशीन | Best Machhar Marne ki Machine

मच्छर मारने की मशीन क्या है?

मच्छर को मारने वाली तेल क्रीम आदि जहरीले पदार्थों से बने होते हैं जिन्हें अगर हम छूते हैं या अपने हाथों से इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे लिए खतरा हो सकता है। किंतु मशीनों के इस्तेमाल से हमें किसी भी दवा ,तेल क्वायल आदि को हाथ नहीं लगाना होता है और मच्छरों से भी हम बच जाते हैं।

मच्छर मारने की मशीन एक इलेक्ट्रॉनिक कीट नियंत्रण प्रणाली है ।इन मशीनों में प्रकाशित आकर्ष आकर्षक लाइट्स होती हैं, जो छोटे कीटों एवं मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और फिर उन्हें इलेक्ट्रॉक्यूशन द्वारा मारा जाता है।

कुछ मशीनों में एक विशेष प्रकार की कंपन ध्वनि मच्छरों को आकर्षित करती है और मच्छर उस मशीन में ट्रैप हो जाते हैं एवं मर जाते हैं। यदि आप अपने घर में छोटे कीड़ों मौसमी कीड़ों से परेशान हैं और अपने घर को उन से मुक्त करना चाहते हैं तो यह मशीनें आपकी बहुत काम आ सकती हैं।

इस प्रकार की मशीनें लगभग हर घर में पाई जाती है, जिसमें मैथ मशीन या लिक्विड मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।इस मशीन में लिक्विड रिपेयर एंड लगाते हैं, यह रिप्लांट मैथ एवं व्यापक राइजर के रूप में मशीन में सेट किए जाते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक नहीं माने जाते क्योंकि यह भी हवा में घुल कर हमारे फेफड़ों में पहुंचते हैं और सांस संबंधी समस्या पैदा करते हैं।

अच्छी मच्छर मारने की मशीनों के गुण

  • मच्छर मारने की मशीन हम घर में इस्तेमाल करते हैं और घर में घर के सदस्य और बच्चे भी शामिल होते हैं।इसके लिए बहुत आवश्यक है की मशीन स्वास्थ्य के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक ना हो।
  • मच्छर मारने की मशीन आम आदमी के बजट के अनुसार और किफायती होनी चाहिए अर्थात मशीन सस्ती और टिकाऊ होनी चाहिए।
  • मशीन non- toxic होनी चाहिए तथा किसी प्रकार की जहरीली गैस या रेडिएशन का उत्सर्जन ना करने वाली होनी चाहिए।
  • इस्तेमाल में सरलता होनी चाहिए।
  • करंट आदि का खतरा नहीं होना चाहिए।
  • कम बिजली खपत करने वाली होनी चाहिए।
  • उसका प्रभावी एरिया बड़ा होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा जगह को मच्छरों से सुरक्षित कर सके ।
  • उसके डिजाइन बच्चों के अनुसार से होनी चाहिए।
  • मशीन कम जगह घेरने वाली होनी चाहिए। बहुत अच्छा होगा यदि दीवार पर टांगने या plug में लगाने वाली हो।
  • इसकी चार्जिंग व्यवस्था या बैटरी व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए।
  • मशीन इको फ्रेंडली होनी चाहिए अर्थात इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होना चाहिए।
  • इसमें किसी भी प्रकार की खतरनाक केमिकल्स का प्रयोग नहीं हो।
  • इसमें यूटिलिटी टॉर्च भी अटैच होनी चाहिए।
  • यह पोर्टेबल होनी चाहिए ताकि यदि दूसरे कमरे में इस्तेमाल करनी हो तो आसानी से ऐसे शिफ्ट किया जा सके।

मच्छर मारने की मशीन

PYXBE LED mosquito killer lamp

मच्छर मारने की यह मशीन बेडरूम में इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छी मशीन (Best Mosquito Killer Machine)है। यह सिक्योरिटी एबीएस मेटेरियल से बनी हुई है। इसका कवरेज एरिया 51 से 100 स्क्वायर मीटर तक है। यह रेडिएशन फ्री मशीन है। इसमें किसी भी प्रकार की स्मेल नहीं आती। इसमें किसी भी प्रकार की जहरीली गैस (non- toxic) या वायु उत्सर्जित नहीं होती है।

घर के अंदर इस्तेमाल करने के लिए यह मशीन बहुत अच्छी है। इसमें एक बहुत मजबूत air circulation system काम करता है। इसके पावर कॉर्ड की लेंथ लगभग 108cm/42.52inch है। इसमें पर्पल रंग की एलईडी लाइट ह्यूमन बायोनिक टेक्नोलॉजी के साथ लगी होती है।

  • Voltage 110-220V
  • Power 5W
  • Input DC5V-1A
  • डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूएसबी पावर adapter  भी होता है।
  • Good construction
  • silent fan operation
  • low in cost
  • Easy removable and cleaning of tray
  • Best for bedrooms
  • Light weight

यहाँ से खरीदें

Hygine 40W Jumbo Insect Repellent

6 किलो वजन वाली मशीन का बड़ा एरिया कवरेज लगभग 3000 स्क्वायर फिट होता है इसमें 40 वाट की पावर का इस्तेमाल होता है। इसे इस्तेमाल करना और इंस्टॉल करना आसान होता है और बिजली की खपत भी कम होती है। इसमें किसी भी प्रकार की स्मेल नहीं आती और केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं होता है।

इसमें एक फोर्सफुल एवं मजबूत इलेक्ट्रॉनिक ग्रेड लगी होती है, जो कीड़ों को आने पर कीड़ों के नजदीक आने पर तुरंत उन्हें अपने अंदर बंद कर लेती है। किसी भी एक्सीडेंट को अवॉइड करने वाला एक प्रोटेक्टिव केस होता है, जिससे बच्चे और घर में पालतू जानवरों की सुरक्षा बनी रहती है।

इसमें वायर की चेन होती है जो जगह बचाती है और इसे टांगने में भी मदद करती है। इसे साफ करना और इसमें से कीड़े निकालना आसान होता है क्योंकि इसमें एक रिमूवेबल रे लगी होती है।

यह मशीन आपको 1 वर्ष की वारंटी के साथ मिलती है। इस मशीन में 365 वेवलेंथ होती है, जो इस रेंज के कीड़ों और मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह वैज्ञानिक रूप से सबसे ज्यादा मच्छरों को आकर्षित करने की रेंज है। इससे मच्छर या कीड़े बच नहीं पाते और चल रही इसके अंदर क्या दो जाते हैं, इसका व्यापार केमिकल फ्री होता है।

यदि इसके लाभ एवं हानि की बात की जाए तो इसकी लाभ है कि यह एक protective cage provide कराती है, जो किसी भी प्रकार की एक्सीडेंट की संभावना को कम करता है। इसमें Powerful electronic grid होता है। इस में प्रयोग की जाने वाली ट्रे जिस में मरे हुए कीड़े या मच्छर होते हैं वह रिमूवेबल है और इसे धोया भी जा सकता है। इसमें थोड़ी सी आवाज आती है।

यहाँ से खरिदें

यह भी देखे: 5+ छिपकली भगाने वाली मशीन

Aspectek 20W Electronic Bug Zapper

यह एक पावरफुल electronic insect killer machine  है, जिसमें अल्ट्रावॉयलेट बल्ब (UV bulbs) भी लगे होते है।इसमें 20 वाट की मशीन होती है। इसमें करंट का खतरा कम होता है और किसी भी प्रकार के खतरनाक एवं हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसे जमीन पर रखने के साथ टांगने का भी विकल्प होता है जिससे या कम जगह भेज दिए और किसी भी तरह की दुर्गंध नहीं आती है।

यह Aspectek company द्वारा सबसे ज्यादा बेची जाने वाली mosquito killer मशीन है। इसमें  new mesh style protector होता है जो हमारे बच्चों को करंट से सुरक्षित करता है। यदि भी उसे गलती से छू लेते हैं यह प्रोटेक्टर इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड के सामने लगा होता है।

यह इस्तेमाल करने में बहुत ही सरल सुरक्षित होती है mosquito को इकट्ठा करने के लिए इसमें एक प्लास्टिक ट्रे लगी होती है जिसे आसानी से निकाला जा सकता है और से साफ किया जा सकता है जिससे सफाई भी बनी रहती है।

यहाँ से खरीदें

New Trend Electronic Mosquito Killer

इस मशीन में ultra violet light बल्ब लगे होते हैं। यह बहुत ही कम वोल्टेज पर काम करती है। इसकी अल्ट्रावॉयलेट लाइट मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है और फिर अपनी इलेक्ट्रॉनिक grid के अंदर से फंसा लेती है और जला देती है।

यह पूरी तरह सुरक्षित होती है और इसमें करंट का डर नहीं लगता नहीं होता है। यदि कोई बच्चा दुर्घटना वजह से छू ले तो उसे करे नहीं लगता है। इसमें प्रोटेक्टर गार्ड होते हैं। यह बहुत छोटी होती है और कम जगह घेरती है।

बच्चों को किसी प्रकार का खतरा नहीं होता। सुपर compect  डिजाइन और इस्तेमाल में आसानी है। कोई दुर्गंध नहीं होती। कोई आवाज नहीं निकालती। हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता। बहुत कम वोल्टेज में काम करती है।

यहाँ से खरीदें

Zurato Mosquito Killer For Bedrooms

Zurato Mosquito Killer 365 एमएम आयु में क्वालिटी लाइट के साथ आता है। उपयुक्त मशीन मच्छरों को अपनी ओर और अधिक शक्ति से आकर्षित कर पाता है। यह मशीन आपके लिए बेडरूम के लिए सबसे बेस्ट है। यह मशीन भी अन्य मशीनों की तरह मच्छरों को अपने अंदर करते हैं और उन्हें बाहर नहीं जाने देते। मच्छरों को मारने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल करना सबसे आसान है।

विशेषताएं

  • No noise
  • Power-5W
  • Coverage area-approx. 60 squares meters
  • harmless and non toxic
  • Low power consumption
  • USB power supply
  • odor free
  • Easy to use and clean
  • Size : 19×12×12CM
  • No high voltage electricity
  • light life 20000 hours.
  • high quality fireproof ABS housing material
  • Value for money

यहाँ से खरीदें

यह भी देखे : डिजिटल वजन नापने वाली मशीन

COROID Electronic Mosquito Killer Lamp

मच्छर मारने की मशीन फोटोकैटालिस्ट लाइट की एक सीरीज है, जिससे बच पाना मच्छरों के लिए लगभग असंभव होता है। वे इससे आकर्षित हो जाते हैं और इसकी मजबूत जाल में फंस जाते हैं। इसमें भी एक powerful fan होता है जो मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है और बाहर नहीं जाने देता।

इसमें एक tray होती है, जिसमें मरे हुए की और मच्छर जमा होते हैं जैसे निकालकर साफ किया जा सकता है। इस प्रकार की मशीनों को इस्तेमाल करने से आप अन्य किसी भी तरीके के क्वेश्चन कीटनाशक स्प्रे या केमिकल्स क्योंकि इस्तेमाल में हानिकारक होते हैं।

उनको इस्तेमाल करने से बच सकते हैं यह मशीन मेंटेनेंस फ्री होती है और इस्तेमाल करने में आसान होती है। इसे साधारण तरीके से लगने लगा कर इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बिजली की खपत भी कम करती है।

विशेषताएं

  • Compact size
  • streo surround trap
  • Mute noise reduction Optimization
  • USB power supply
  • 360-degree vortax suction
  • Low power consumption
  • removable tray for easy cleaning
  • Plug type EU
  • Rated voltage 220V

यहाँ से खरीदें

Mixen Electric Bug Zapper (C203)

जिस मशीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं यह घर के अंदर मच्छरों को मारने के लिए बहुत उपयुक्त है एवं किसी भी प्रकार की spray और harmful केमिकल इस्तेमाल नहीं होते हैं। यह सभी कीट पतंगों को पकड़ने के लिए बहुत ही पावरफुल तरीके से काम करती है।

अपनी अल्ट्रावॉयलेट यानी पराबैंगनी किरणों के द्वारा या कीटों को अपनी ओर आकर्षित करती है और फिर अपने अंदर लगे पंखे से उन्हें अपनी ओर खींच लेती है। यह एक कम वोल्टेज में चलने वाली पावरफुल मशीन है।

विशेषताएं

  • Voltage-5V
  • Power – 5W
  • size 23×15×15cm
  • weight 430 gram
  • light color black
  • Odorless and non toxic
  • No electric zapping
  • powerful and waterproof

यहाँ से खरीदें

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 10 मच्छर मारने की मशीन (Best Machhar Marne ki Machine) और मच्छर मारने की मशीन priceके बारे में जानकारी दी है। इन सभी प्रकार की मशीनों में जो चीज कॉमन थी वह यह कि इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है।

इनमें कई मशीनें ऐसी थी जिनमें कोई किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आती और अगर आती है तो बहुत कम जिसे mute भी किया जा सकता है। सभी मैं power consumption बहुत कम था और बच्चों एवं छोटे जानवरों के लिए सुरक्षा के लिहाज से भी सुरक्षित थी। आशा है आपकी मच्छरों की मशीन की खोज आर्टिकल में पूरी होगी।

यह भी देखे

खाना बनाने वाला बिजली का हीटर

जिम के लिए जरूरी सामान

टॉप 10 रोटी बनाने की मशीन (रोटी मेकर)

चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम

Leave a Comment