10 चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम

Kalapan Dur Karne Ki Cream: आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में खूबसूरत दिखना हर किसी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि उसका फेस गोरा और आकर्षक बने। परंतु आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके फेस पर कालापन पिंपल और दाग धब्बे जैसी समस्या होती रहती हैं। जिसके कारण चेहरे के सुंदरता खराब हो जाती है और फिर चेहरे को सुंदर बनाना मुश्किल हो जाता है।

यदि आप भी चेहरे के कालेपन की समस्या से परेशान है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में चेहरे के कालेपन हटाने के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताएंगे, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

10 चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम | Kalapan Dur Karne Ki Cream

चेहरे पर कालापन होने का कारण क्या होता है?

वैसे तो आज के समय में ऐसे बहुत से कारण है, जिसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे और कालापन होने की समस्या होती है। परंतु उनमें से कुछ कॉमन समस्याएं होती हैं, जो कि लगभग सभी लोगों के साथ होती ही हैं। जैसे कि

  • सूर्य की हानिकारक किरणें
  • मेकअप का साइड इफेक्ट
  • शरीर में पोषक तत्वों की कमी
  • बिजी लाइफ स्टाइल के कारण
  • डेली रूटीन में बदलाव
  • बढ़ती हुई उम्र के कारण चेहरे पर होने वाली समस्या
  • पिंपल और दाग धब्बो के कारण इत्यादि।

10 कालापन दूर करने वाली क्रीम

चेहरे का कालापन हटाने के वैसे तो बहुत से तरीके मौजूद है। परंतु आज हम आपको यहां पर 10 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताएंगे, जो कि चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं:

1. बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम

इस क्रीम के नाम से हि आपको समझ में आ रहा होगा कि इस क्रीम को चेहरे के कालेपन और दाग धब्बों को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसे नारियल और मंजिष्ठा जैसे पौधे के तनो और पत्तियों का उपयोग करके बनाया गया है और इसी चेहरे के दाग धब्बे और कालेपन को हटाने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।

Biotique

इस क्रीम का उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं और यह सभी तरह की त्वचा के लिए सुरक्षित और उपयोगी होता है और यह क्रीम अंदरूनी त्वचा को बैक्टीरिया से बचा के चेहरे को निखारने का काम करता है।

यहाँ से खरीदें

2. लोटस हर्बल क्रीम

आप में से बहुत से लोग इस क्रीम के बारे में अच्छे से जानते ही होंगे। क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा और जाना माना क्रीम ब्रांड कंपनी है और इस क्रीम का इस्तेमाल आज के समय में लाखों लोग करते हैं। क्योंकि यह क्रीम चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है।

Lotus

इस क्रीम के अंतर्गत SPF 25 मौजूद होता है, जोकि चेहरे को सूरज की किरणों से प्रोटेक्ट करने में मदद करता है और इसके अंदर कुछ फलों के गुण भी मौजूद होते हैं, जो कि त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं और इसके साथ ही साथ यह क्रीम सभी तरह के त्वचा के लिए लाभदायक होता है, जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग-धब्बे और कालापन दूर होता है।

यहाँ से खरीदें

3. लक्मे एब्सलूट परफेक्ट रेडियंस स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

इस क्रीम के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे। क्योंकि लक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट का एक सबसे अच्छा और जाना माना ब्रांड है। इसके सभी प्रोडक्ट त्वचा के लिए काफी ज्यादा लाभदायक और सुरक्षित होता हैं। ठीक इसी तरह से लक्मे एब्सलूट परफेक्ट रेडियंस स्कीम ब्राइटनेस क्रीम भी त्वचा के दाग धब्बे, कील मुंहासे, कालेपन इत्यादि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

Lakme

यह क्रीम त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ साथ सूरज की किरणों से बचाता है और त्वचा को निखारती है। यह क्रीम भी सभी तरह की त्वचा के लिए लाभदायक होता है, इस क्रीम का इस्तेमाल महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है।

यहाँ से खरीदें

4. पोंड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम भी एक बहुत ही अच्छा और जाना माना क्रीम है। इस क्रीम का इस्तेमाल भी आज के समय में लाखों लोग अपने चेहरे को निखारने के लिए करते हैं। यह दाग धब्बे और चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए बहुत ही अच्छा ही होता है।

Ponds Fairness Day Cream

इस क्रीम के अंतर्गत विटामिन B3 मौजूद होता है, जो कि सूरज से स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करता है और इसके साथ ही साथ यह चेहरे के डाक पोस्ट को भी दूर करता है और चेहरे को निखार आता है।

यहाँ से खरीदें

यह भी पढ़े: 10 चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली अच्छी क्रीम

5. ऑर्गेनिक हार्वेस्ट स्किन लाइटनिंग क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट स्किन लाइटनिंग क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम होता है, जो कि चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए उपयोगी साबित होता है। इस क्रीम के अंतर्गत भी बहुत से आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि चेहरे को सूरज की किरणों से प्रोडक्ट करता है।

Organic Harvest

चेहरे को मॉइश्चराइज करता और इसके साथ ही साथ चेहरे के दाग धब्बे, कील मुंहासे, सूजन, खुजली इत्यादि को  कम कर के चेहरे को निखारने का काम करता है। यह एक बहुत ही अच्छा क्रीम होता है। इस क्रीम का इस्तेमाल आप प्रतिदिन भी कर सकते हैं।

यहाँ से खरीदें

6. टर्मरिक सैंडल वुड क्रीम

टर्मरिक सेंडल वुड क्रीम त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। यह त्वचा को निखारने का काम करता है। इस क्रीम के अंतर्गत हल्दी और चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। आप सभी तो जानते ही हैं कि हल्दी और चंदन चेहरे के लिए कितना ज्यादा अच्छा होता है।

Vicco Turmeric

हल्दी एक एंटीसेप्टिक मेडिसिन की तरह काम करता है, जो कि त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने में मदद करता है और चंदन चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा भी यह क्रीम पिंपल, दाग धब्बे, कील मुंहासे, झुर्रियां इत्यादि को कम करने का काम करता है।

यहाँ से खरीदें

7. Olay total effect 7 in 1 face cream

यह क्रीम चेहरे के कालेपन, दाग धब्बे और चेहरे को निखारने वाली सबसे बेहतरीन में से एक है। यह क्रीम भी बाकी क्रीमो की तरह ही दाग धब्बे, कालापन, कील मुंहासे, इत्यादि चीजों से प्रोटेक्ट करने का काम करता है। परंतु यह क्रीम बाकी क्रीमो के मुकाबले बहुत ही कम समय में तेजी के साथ असर दिखाता है।

Olay Total Effects 7 in 1 Anti Ageing Skin Cream

इस क्रीम को आज के समय में बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि यह क्रीम त्वचा की टोन को मेंटेन करने के साथ-साथ चेहरे का रूखापन को दूर करने का काम करता है और त्वचा को पोषण देखें चमकदार बनाता है।

यहाँ से खरीदें

यह भी पढ़े: 10 चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम

8. Waw multivitamin face cream

यह भी चेहरे के लिए एक बहुत ही अच्छा क्रीम होता है, जो कि चेहरे को पोषण देने के साथ साथ चेहरे के कालेपन को हटाने और चेहरे को निखारने में मदद करता है। यह स्कीन साइन कंपनी द्वारा बनाया गया एक फेस प्रोडक्ट है, जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे के कालेपन को हटाया जा सकता है।

Waw multivitamin face cream
Waw multivitamin face cream

इस क्रीम के अंतर्गत विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई के साथ साथ एलोवेरा जेल जैसे कुछ और अन्य पोषक तत्व शामिल है, जोकि चेहरे में होने वाली पिंपल के दाग धब्बे, कील मुंहासे इत्यादि को कम करने के साथ साथ त्वचा को मॉइश्चराइज करके सुंदर बनाता है।

यहाँ से खरीदें

9. बायोटीक बायो सैफ्रोन देव

यह चेहरे के कालेपन को हटाकर चेहरे को निखारने के लिए एक बहुत ही अच्छा आयुर्वेदिक क्रीम होता है। इस क्रीम का इस्तेमाल सभी तरह के त्वचा वाले लोग कर सकता है। क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक क्रीम होता है, जो कि सभी तरह के त्वचा के लिए सुरक्षित और लाभदायक होता है।

Biotique

यह क्रीम बाकी क्रीमो की तरह चेहरे के कालेपन को तो कम करता ही है बल्कि इसके साथ ही साथ यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी काम करने का काम करता है और चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने में मदद करता है।

यहाँ से खरीदें

10. Himalaya nourishing skin cream

इस क्रीम के बारे में भी तो आप सब अच्छे से जानते ही होंगे। यह भी स्किन केयर के लिए बहुत ही अच्छा क्रीम होता है। यह एक कॉस्मेटिक क्रीम होता है, जोकि फेस के लिए सुरक्षित और लाभदायक होता है। इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से चेहरा मॉइश्चराइज और आकर्षक बनता है।

Himalaya nourishing skin cream
Himalaya nourishing skin cream

हिमालय के कई सारे प्रोडक्ट आते हैं, जिनका इस्तेमाल करने से भी चेहरे को काफी ज्यादा लाभ पहुंचता है। यह भी दाग धब्बे, पिंपल, ऑइली फेस और स्किन से जुड़ी हुई कई तरह की प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है।

यहाँ से खरीदें

FAQ

आज के समय में सुंदर त्वचा क्यों जरूरी है?

आज के समय में सुंदर और आकर्षक त्वचा लोगों के मन में कॉन्फिडेंस पैदा करने का काम करता है, इसीलिए किसी भी चीज को कॉन्फिडेंट से करने के लिए सुंदर त्वचा का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

चेहरे पर कालापन होने का क्या कारण होता है?

चेहरे पर कालापन होने का निम्नलिखित कारण होता है: मेकअप का साइड इफेक्ट, पोषक तत्वों की कमी, सूर्य के हानिकारक किरणे, डेली रूटीन में बदलाव, पिंपल और दाग धब्बों के कारण, बिजी लाइफ स्टाइल के कारण, बढ़ती हुई उम्र के कारण इत्यादि।

चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए कौन-कौन से तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है?

चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए मुख्य रूप से 2 तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पहला तो घरेलू तरीका और दूसरा कॉस्मेटिक तरीका। यह दोनों तरीके चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए उपयोगी साबित होते हैं।

निष्कर्ष

जैसा कि आज के समय में सभी लोग सोचते हैं कि उनका फेस सुंदर और आकर्षक बने। इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत कुछ ऐसे बेहतरीन क्रीमो (Kalapan Dur Karne Ki Cream) के बारे में बताया है, जो कि फेस को आकर्षक बनाने के साथ साथ कालेपन को दूर करने में भी मदद करता है।

यह सभी क्रीम पूरी तरीके से सुरक्षित और लाभदायक होता है तो आप इन सभी क्रीमो का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को भी सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।

यह भी पढ़े

10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम

10 कील मुंहासे हटाने की क्रीम

10 गोरा होने की नाईट क्रीम

चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम

Leave a Comment