जिम के लिए जरूरी सामान

Jim Ka Saman: आजकल सभी लोग अच्छा दिखने के लिए जिम जाना पसंद करते हैं। ताकि वह अपनी बॉडी को अच्छा बना सकें। जिम में वर्कआउट करने के लिए आपको जिम मालिक किया ऑनर को फीस देनी होती है, जोकि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं।

यदि आप घर पर रहकर जिम करते हैं तो इससे आपको जिम की फीस नहीं देनी पड़ती है और आपका समय भी बच जाता है। यदि आपने अभी से जिम ज्वाइन की है तो आपको पूरा सेट लेना होगा। यदि आप शुरुआती लेवल पर है तो आप कम खर्चे पर जिम का सामान ले सकते हैं। लेकिन यदि आप एडवांस लेबल पर पहुंच गए है तो जिम का सामान (jim karne ka saman) खरीदने में अधिक buget की जरूरत होती हैं।

Jim Ka Saman
Jim Ka Saman

आज के इस लेख में हम आपको जिम का सामान (gym ka saman) कैसे खरीदें। इसके बारे में सारी जानकारी देंगे, इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

जिम का सामान | Jim Ka Saman

जिम की सामान की कीमत (jim ka saman price in india)

आजकल मार्केट में नई-नई कंपनिया आ चुकी है, जो अपने प्रोडक्ट को अच्छे और उच्च गुणवत्ता के रेट में बेचते हैं। इसी को देखकर चोटी कंपनिया भी अपने जिम के प्रोडक्ट को महंगा कर दिया हैं। आप जिम का सामान (jim ka saman price) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से खरीद सकते हैं। कई बार ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन प्रोडक्ट आपको थोड़ा सस्ता मिल जाता हैं।

बहुत से लोगों का मानना होता है कि जिम करने का सामान बहुत महंगा होता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है। आप जितना अधिक बजट लगाएंगे, आपको उतना ही अच्छा सामान मिलेगा। आप 1500 रुपए से जिम का सामन खरीद सकते हैं। वही यदि आप ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको अधिक पैसे देने होगे।

1. Lifelong Home Gym Set 10-20 Kg

आप को पहले से ही पता है कि यदि आप सस्ते दामों में जिनके प्रोडक्ट खरीदते हैं तो यह अधिक दिनों तक नहीं चलते हैं। लेकिन वहीं यदि आप इसमें अधिक पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको बेहतरीन कंपनी के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। ऐसे में यदि आप बजट पढ़ाते हैं तो आपको लाइफ लोंग कंपनी के जिम सेट आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें आपको चीजे कम मिलती है लेकिन मजबूत होती हैं। हाँ इसका प्राइस अन्य कंपनियों की तुलना में थोड़ा अधिक होता हैं।

यह कंपनी अपने सेट्स में 2 किलोग्राम की 8 प्लेट देती है। इसके अलावा 8 डम्बल रोड और कर्ल रोड दिया जाता हैं। साथ ही इसमें लॉक्स, स्किपिंग रॉप्स, हैंड ग्रिपर आदि का सेट दिया जाता हैं। यदि आपने कुछ दिन पहले ही जिम जाने की शुरुआत की है तो यह सेट आपके लिए बहुत उपयोगी हैं। आप जिम का सामान (jim ke saman) एमेजॉन की वेबसाइट से मांगा सकते है। इस सेट पर बहुत से लोगो ने अपने रिव्यू दिए हैं।

Lifelong Home Gym Set 10-20 Kg
Lifelong Home Gym Set 10-20 Kg

2. Kore DM Hexa Combo 16 Dumble

यदि आप जिम जाते हैं तो आप इस कंपनी से भलीभांति परिचित होंगे। भारत में लगभग सभी जिम करने वाले लोग इस कंपनी सेट को रखते हैं। यह कंपनी भारत में बहुत प्रसिद्ध हैं। सबसे अच्छी बात इस कंपनी में आपको निम्न से लेकर हाई क्वालिटी तक के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। अगर कोर कंपनी के डम्बल की बात करे तो सबसे अधिक खरीद डम्बल की ही होती हैं।

आप इन डम्बल को अपने वेट के आधार पर खरीद सकते हैं। हेक्सा डम्बल का वजन 1 किलो ग्राम से लेकर 8 किलोग्राम तक होता हैं। हम यहां आपको 6 किलोग्राम डंबल के बारे में बता रहे हैं, जो कुल मिलाकर 12 किलोग्राम के डंबल बनते हैं।

यह कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट को हाई क्वालिटी पर बनाती है, जिससे यह डंबल सालों साल तक चलते हैं। इन डंबल का आकार एकता की तरह है, जिस को पकड़ने में आसानी होती है इस सेट में आपको निम्न सामान मिलता है।

Kore DM Hexa Combo 16 Dumble
Kore DM Hexa Combo 16 Dumble
  • Hexa Shape
  • Higly Durable
  • Full Comfort
  • 10 Kg Dumble Pair

डबल को स्टील और रबर मटेरियल के पदार्थ से मिलकर बनाया जाता है। आप इस कंपनी के डंबल को ऐमेज़ॉन की वेबसाइट से मंगवा सकते हैं।

3. Amazon Basics Neoprene Dumbbles

आजकल जिम की काफी डिमांड बड़ चुकी हैं। ऐसे में एमेजॉन ने भी अपने खुद के प्रोडक्ट को बनाना शुरू कर दिया हैं। एमेजॉन के एक प्रोडक्ट जो कि Neoprene Dumbbles को लॉन्च किया है। यह प्रोडक्ट मार्केट में आते ही हाथो हाथ बिकने लगा हैं। देश ही नही विदेश के लोगो ने भी इस डम्बल को 1 लाख से अधिक लोगो ने खरीदा हैं।

मार्केट में अभी तक हाई सेलिंग का प्रोडक्ट बना हुआ हैं। इस डबल में कुल 15 किलोग्राम के वजन हैं और कंपनी ने इन डम्बल को 3 अलग अलग रंगो में लॉन्च किया हैं। सबसे अच्छी बात सभी डम्बल पर उनका वेट भी लिखा हुआ हैं। कंपनी ने डम्बल को रखने के लिए एक स्टैंड भी दिया हुआ हैं। कंपनी के इस प्रोडक्ट पर काफी अच्छे रिव्यू मिले हुए हैं।

Amazon Basics Neoprene Dumbbles
Amazon Basics Neoprene Dumbbles

4. Bodyfit Hone Gym Set 20 Kg

जब आप जिम जाते हैं तो आपका जिम ट्रेनर पहले शुरुआती स्टेज में आपसे पुश अप्स, स्कॉट्स से शुरुआत करता हैं। जिससे हमारे शरीर के चेस्ट, थाई और पूरे शरीर की मेहनत हो जाती हैं। इसके बाद आपको छोटे और बड़े रोड डंबल्स की जरूरत होती हैं।

बॉडीफिट कंपनी के सेट में आपको दो छोटे और दो बड़े रोडस मिलते हैं। इसके अलावा व्यक्ति को एक्सरसाइज करने के लिए 2 किलोग्राम के चार प्लेटें तथा 3 किलोग्राम के चार प्लेटें दी जाती हैं। इसके साथ ही आपको हैंड ग्रिप तथा कूदने के लिए रस्सी भी इन स्टेट में दी जाती है। जिम की शुरुआत करने के लिए जितना भी आवश्यक सामान होता है, वह सब बॉडी फिट की इस सेट में दिया जाता है।

  • 8 weight Plates
  • Dumbble Roadses
  • Gloves, Skippjng Ropes
  • Cural aur normal roads

बॉडी फिट के इन प्रोडक्ट को आप इंटरनेट से किसी भी वेबसाइट के माध्यम से मंगवा सकते हैं।

Bodyfit Hone Gym Set 20 Kg
Bodyfit Hone Gym Set 20 Kg

यह भी देखे: सबसे अच्छे ट्रीमर

5. Kore PVC 16-30Kg Home Gym Set

अगर इस कंपनी की बात की जाए तो लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट से बहुत खुश नजर आते हैं। बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जहां पर कंपनी इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं और उनके अच्छे खासे रिव्यू भी देते हैं। इससे पता चलता है कि प्रोडक्ट अच्छा है या बेकार। कोर कंपनी अपने जिम के इस सेट में आपको 1 कर्ल रोड और 2 डम्बल रोड मिलते हैं। आपको कितने वजन की प्लेट chahaye यह आपके अप्पर निर्भर करता हैं।

कोर कंपनी की तरफ से 4 जिम सेट को बनाया गया हैं। यदि आप 16 किलोग्राम वाले jym सेट को खरीदते है तो आपको 1400 रुपए खर्च करने होते हैं। वही जब आपको अधिक भार वाले डंबल् सेट को खरीदना होता है तो इसमें कीमत भी बढ़ती चली जाती है इस सेट में डंबल और उसके अलावा आपको ग्लव्स, बैग, रोप आदि समान मिलता हैं।

Kore PVC 16-30Kg Home Gym Set
Kore PVC 16-30Kg Home Gym Set

6. Lifelong Pvc Gym Set

यदि आप जिम के अन्य प्रकार के सामान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना होगा। इसमें आपको कई प्रकार के सामान मिल जाते हैं। लाइफलांग कंपनी के इस जिम सेट में आपको 10 kg से लेकर 20 kg तक की प्लेट मिल जाती हैं। इन सामान को खरीदने के लिए आपको थोड़ा अधिक पैसा इन्वेस्ट करना होता हैं।

कंपनी के इस सेट में आपको 3 फीट कर्ल रोड, डंबल्स रोड इसके अलावा gym करने की सभी assesreise मिल जाती है, जिनके माध्यम से घर बैठे आराम से जिम को किया जा सके। lifelong कंपनी के इस सेट में आपको 2 प्रकार के कलर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह नया प्रोडक्ट है और कंपनी लॉन्च होते ही मार्केट में धूम मचा दी हैं। एमेजॉन की वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को 3000 से भी अधिक पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह प्रोडक्ट कितना अच्छा हैं। अन्य कंपनियों की तुलना में इसके प्रोडक्ट काफी शानदार हैं।

Lifelong Pvc Gym Set
Lifelong Pvc Gym Set

7. Protoner Hone Gym Set

यदि आप स्पोर्ट्स और फिटनेस में रुचि रखते हैं तो आपने इस कंपनी का नाम जरूर सुना होगा। कोई भी व्यक्ति जब कोई सेट्स को खरीदता है तो सबसे पहले उनकी क्वालिटी के बारे में जानकारी लेते हैं। कंपनी के इस सेट में 2 kg का 4 सेट और 3kg के 4 सेट, 3 रॉड, फीट, ग्लव्स, रस्से का जोड़ा, स्वेट बैंड और आपको एक बैग दिया जाता हैं।

एमेजॉन की वेबसाइट पर इस कंपनी के 3000 से अधिक पोस्टिव रिव्यू दिए गए हैं। कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत भी ज्यादा नहीं हैं। आप इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन साइट्स से मगवा सकते हैं।

Protoner Hone Gym Set
Protoner Hone Gym Set

8. Tuffstuff Gym Equipment Set

जैसा कि आपको पहले से ही पता है कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्होंने नया-नया जिम को ज्वाइन किया होता है लेकिन कुछ लोग काफी समय से ही कर रहे होते हैं। ऐसे में यदि उनको पूरा सेट खरीदना हो तो इस कंपनी के सेट में आपको सभी प्रोडक्ट दिए जाते हैं।

कंपनी के इस सेट में आपको 40 kG के pvc वेट फील्ड स्टैंड, डम्बल सेट, 5 फिट की staright barbell rod,  flat bench, आदि सभी समान दिया जाता है जो की घर में जिम करने के लिए आवश्यक होता हैं। कंपनी ने घर पर जिम करने के लिए पूरा सेट तैयार किया है। आप इस प्रोडक्ट को ऐमेज़ॉन की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Tuffstuff Gym Equipment Set
Tuffstuff Gym Equipment Set

9. Buller Professional Rubber Coated Gym Set

यदि आप कम दाम और अच्छे प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो यह काफी अच्छे है यह कंपनी अपने जिम के सेट में सभी आवश्यक समान को देती है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे जिम कर सकते हैं।

कंपनी के स्टेट में आपको 20 किलो का मेटल प्लेट्स, जिम रोड्स, कर्ल रोड, स्ट्रेट रोड, डम्बल रोड विथ स्टार नट, जिम ग्लोब्स, 1 स्किपिंग रोप, हैंड ग्रिपर, 6 स्प्रिंग्स लॉक्स आदि। जिम के समान को रखने के लिए एक स्टैंड दिया जाता हैं, जिस पर डम्बल को आसानी से रख सकते हैं।

Buller Professional Rubber Coated Gym Set
Buller Professional Rubber Coated Gym Set

FAQ

घर पर जिम करने के लिए समान को कहाँ से खरीदें?

घर पर जिम करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से सिम का सेट खरीद सकते हैं। आपके शहर या फिर चौराहे पर जिम की दुकानें होती है, जहां से आप जिम का सामान खरीद सकते हो।

जिम करने का सामान कितने रुपए तक मिल जाता हैं?

जिम के सामान की कीमत की बात की जाए तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है। मतलब कि यदि आप काफी समय से जिम कर रहे हैं तो आपको अधिक सामान की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आप नए-नए जिम करना शुरू किया है तो आपको कम सामान की जरूरत पड़ती है। जिम का समान 1600 रुपए में मिल जाता हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको जिम का सामान कैसे खरीदें तथा जिन का सामान खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। इस सब के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। आशा करता हूं यह लेख आपके उपयोगी साबित होगा।

यह भी देखे

10 बॉडी बनाने का बेस्ट प्रोटीन पाउडर

10 चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम

10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम

डिजिटल वजन नापने वाली मशीन

Leave a Comment