चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम

Best Gore Hone Ki Cream: जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं चाहे महिला हो या फिर पुरुष। हर कोई अपने आप को गोरा दिखाना चाहता है ताकि सामने वाले पर उसका गहरा प्रभाव पड़े। कहीं ना कहीं आज भी हमारे देश में या फिर हमारे लोगों के मनों में काले गोरे का भेद भाव रहता ही है। परंतु वे इसे दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करते हैं।

मगर सामने वाले के एक्सप्रेशन को देखने के बाद हमें समझ में आ ही जाता है कि वह हमारे फेस को देखकर क्या फील कर रहा है। जो लोग अपने फेस को दूसरों के सामने आकर्षित और गोरा दिखाना चाहते हैं अक्सर वे लोग बेस्ट गोरा करने वाले क्रीम (Gora Hone Wala Cream) के बारे में जानना चाहते हैं।

क्योंकि वह इनका यूज करके अपने फेस को गोरा करना चाहते हैं। शायद कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल अवश्य ही होगा।

Gore Hone Ki Cream
Image: Gore Hone Ki Cream

यदि आप गोरे होने वाली क्रीम (Gore Hone ki Cream) के बारे में जानना चाहते हो तब ऐसे में आज हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ना चाहिए। क्योंकि आपको आज के इस लेख में टॉप 10 बेस्ट गोरा करने वाली क्रीम (Gora Karne Wali Cream) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकती है।

चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | Best Gore Hone Ki Cream

गोरा करने वाली क्रीम किसे कहते है?

हर कोई अपने चेहरे को कांतिमय बनाने के लिए और चेहरे पर गोरापन लाने के लिए अनेकों प्रकार के प्रोडक्टों का यूज करता है। बाजार में चेहरे को गोरा करने वाला और चेहरे पर क्रांति लाने वाला बहुत सारा प्रोडक्ट मिलता है परंतु सबसे ज्यादा लोग चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम के बारे में जानना चाहते हैं। क्योंकि इसके माध्यम से चेहरे को ग्लो करना आसान हो जाता है।

बाजार मे आयुर्वेदिक और कई सारे अन्य पदार्थों के मिश्रण से क्रीम उपलब्ध है, जिनका उपयोग केवल चेहरे को ही गोरा करने के लिए किया जाता है। अगर हम साधारण शब्दों में कहें तो जिस पदार्थ का या फिर जिस भी प्रोडक्ट का उपयोग हम अपने चेहरे को गोरा करने के लिए करते हैं, उसे हम चेहरे को गोरा करने वाला क्रीम या फिर औषधि कह सकते हैं।

टॉप 10 गोरा करने वाली क्रीम

हम सभी लोग गोरा करने वाले बेस्ट क्रीम (Gora Hone Wali Cream) के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और आज आपको जितने भी क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, वो सभी ऐमेज़ॉन की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर काफी अच्छी रेटिंग के साथ मौजूद हैं।

Lakme Perfect Radiance Fairness Day Cream

लक्मे कॉस्मेटिक की दुनिया का बहुत ही भरोसेमंद और बहुत ही पुराना ब्रांड है, जो कॉस्मेटिक की दुनिया में अपना बहुत ही अच्छा नाम बना लिया है।

लक्मे कंपनी की बनाई चैंपियंस और कोल्ड क्रीम दुनिया की सबसे अच्छी मानी जाती है और लेक्मे परफेक्ट रेडियंस फेयरनेस क्रीम इस कंपनी की बहुत ही कामयाब प्रोडक्ट की लिस्ट में नई क्रीम चुकी है और इसे गोरा करने वाली क्रीम की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।

Lakme Perfect Radiance Fairness Day Cream
Lakme Perfect Radiance Fairness Day Cream

लक्मे का यह परफेक्ट रेडियंस फेयरनेस डे क्रीम प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल है और चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ साथिया चेहरे के दाग धब्बों को भी कम कर देता है। स्क्रीन में मौजूद सनस्क्रीन के गुण त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं और चेहरे के ग्लो को उभारते हैं।

फायदे

  • यह क्रीम त्वचा के रंग को निहारते हैं और ग्लो देते हैं।
  • एक ऐसी क्रीम है, जिसे हर लगाया जा सकता है और चेहरे को कोई नुकसान भी नहीं होता।
  • इस क्रीम को चेहरे की मैश्चराइजर के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • स्क्रीन का किसी भी मौसम में यूज किया जा सकता है, वह भी बड़ी ही आसानी से।
  • यह क्रीम सभी प्रकार की स्किंस के लिए उपयोगी है।

L’Oreal Paris Skin Perfect 20 + Anti Interactional + Whitening Cream

यह क्रीम भी कॉस्मेटिक की दुनिया का सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है और वनडे क्रीम के रूप में यूज किया जाता है। स्क्रीन का उपयोग त्वचा का रंग निखारने के लिए और दाग धब्बे कम करने के लिए किया जा सकता है।

कंपनी का यह दावा है कि इस क्रीम में विटामिन d3 विटामिन सी और विटामिन पाए जाते हैं, जिसके द्वारा चेहरे के लाभदायक सेल्स ऊपर आ जाते हैं और त्वचा निखर जाती है। इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ ही यह दावा भी करती है कि इस प्रोडक्ट के परिणाम केवल एक ही महीने में आपको देखने को मिल जाएंगे।

L'Oreal Paris Skin Perfect 20
L’Oreal Paris Skin Perfect 20

फायदे

  • यह क्रीम नॉनस्टिक फार्मूला से बनी हुई है, जिसके कारण चेहरे पर चिपचिपाहट का कोई चांस नहीं रहता।
  • यह क्रीम बहुत ही लाइट वेट है।
  • यह क्रीम त्वचा को मस्चराइज करती है।
  • यह क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाते हैं।
  • यह क्रीम त्वचा के अंदर बहुत ही आसानी से समा जाती है और नमी को लॉक कर देती हैं।
  • स्क्रीन टच में आसानी से समा के झुर्रियों को मिटा देती है।

See This: 10 सबसे अच्छे बाल बढ़ाने वाले तेल

Lotus Herbal White Glow Skin Whitening And Brightening Gel Cream

लोटस एक बहुत ही जानी-मानी कॉस्मेटिक कंपनी है, जो कि कॉस्मेटिक की हर्बल कंपनी मानी जाती है। लोटस कंपनी की इस क्रीम में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की कई गुण छिपे हैं। लोटस के इस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन क्रीम में मौजूद फलों की खूबियां चेहरे में निकाल आती है।

Lotus Herbal White Glow Skin Whitening And Brightening Gel Cream
Lotus Herbal White Glow Skin Whitening And Brightening Gel Cream

इसके साथ साथ इस फिल्म में सूर्य की हानिकारक किरणों को रोकने की भी क्षमता होती है, अर्थात यह सन प्रोटेक्शन क्रीम है। लोटस हर्बल क्रीम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि स्क्रीन के उपयोग से टोन हो जाता है, जिससे त्वचा और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है।

फायदे

  • लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन क्रीम में मौजूद सन प्रोटेक्शन फॉर्मूला त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।
  • या क्रीम हर्बल क्रीम है जो कि त्वचा के लिए हर मौसम में कारगर सिद्ध होती है।
  • यह क्रीम बहुत ही ज्यादा हल्की होती है और इसका वेट काफी कम होता है अर्थात यह चेहरे पर चिपचिपा नहीं होता।
  • स्क्रीन का यूज़ यदि गर्मी के दिनों में किया जाए तो काफी अच्छा होता है।
  • यह क्रीम बहुत ही लाइटवेट होती है, जो कि त्वचा के रंग के साथ आसानी से घुलमिल जाती है और अच्छी तरह से हर मौसम में काम करती है।

Himalaya Herbal Clear Complexion Day Cream

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हिमालया भारत की जानी-मानी कॉस्मेटिक कंपनीयों में से एक है और हिमालया कंपनी बेस्ट फेयरनेस क्रीम की लिस्ट में काफी अच्छी रेटिंग रखती है।

Himalaya Herbal Clear Complexion Day Cream
Himalaya Herbal Clear Complexion Day Cream

हिमालय फेयर कांप्लेक्शन डे क्रीम मुलेठी और वाइट डेमर काफी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे त्वचा का रंग साफ होने में काफी मदद मिल जाती है और वही इन दोनों के उपयोग से चेहरे के कम हो जाते हैं, पूरी तरह से औषधि के रूप में कारगर है। यह क्रीम भी सूरज की हानिकारक किरणों से चेहरे को बचाते हैं।

फायदे

  • यह क्रीम भी बहुत ही ज्यादा लाइटवेट है।
  • यह क्रीम कैसी होती है, जिसके कारण इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर चिपचिपाहट बहुत ही कम होता है।
  • यह क्रीम अन्य क्रीम के मुकाबले कम महंगी है।
  • यकीन सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाता है।

Fair & Lovely Advanced Multivitamin Daily Fairness Export

फेयर एंड लवली क्रीम भारत की जानी-मानी उसमें से एक है और इस क्रीम को भारत के लोकप्रिय क्रीम मानी जाती है, क्योंकि इस क्रीम की कॉस्ट बहुत ही कम होती है, जिससे इसका इस्तेमाल गांव के लोग भी कर लेते हैं। यह क्रीम भारत में बहुत ही बड़े पैमाने पर यूज किया जाता है।

Fair & Lovely Advanced Multivitamin Daily Fairness Export
Fair & Lovely Advanced Multivitamin Daily Fairness Export

जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है वैसे वैसे फेयर एंड लवली क्रीम के रेंज में बढ़ोतरी होती जा रही है और यह क्रीम चेहरे को ग्लो प्रदान करने वाली बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है। स्क्रीन कंपनी का यह दावा है कि यह चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स को हटा देते हैं और सन प्रोटेक्टेड होते हैं, जो कि चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है।

फायदे

  • इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर नॉनस्टिक ग्लो आता है।
  • यह क्रीम अन्य क्रीम कंपनी के मुकाबले काफी सस्ती होती है।
  • इस क्रीम की खुशबू काफी अच्छी होती हैं।
  • यह क्रीम त्वचा को डेफिनेशन ग्लो प्रदान करता है।
  • इस क्रीम कंपनी का दावा है कि यह अन्य के मुकाबले 3 गुना बेहतर सन प्रोटेक्शन देती है।

Garnier Skin Natural White Complain Multi Action Fairness Cream

यह एक ऐसी क्रीम है, जिस पर नींबू के गुण फार्म पूर्ण मात्रा में मौजूद है और नींबू के मिश्रण से बना यह सिरम त्वचा पर निखार लाने के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार सिद्ध होता है। इतना ही नहीं कंपनी का यह भी दावा है कि विटामिन सी त्वचा के निखार को बढ़ाता है, इसीलिए इस क्रीम में नींबू का भरपूर उपयोग किया गया है।

Garnier Skin Natural White Complain Multi Action Fairness Cream
Garnier Skin Natural White Complain Multi Action Fairness Cream

नींबू के उपयोग से चेहरा खिला-खिला नजर आता है और इसी कारण से कंपनी ने इस क्रीम को मार्केट में उतारा है और इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ यह भी दावा कर रही है कि यह चेहरे के दाग धब्बों को भी हटा देता है और चेहरे को बेदाग और आकर्षक बनाता है।

फायदे

  • गार्नियर स्किन नेचुरल व्हाइट कंप्लेन मल्टी एक्शन फेस क्रीम के उपयोग से चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते हैं और चेहरे पर विटामिन सी के कारण निखार आता है।
  • यह क्रीम बहुत ही ज्यादा लाइटवेट है, जिसके कारण चिपचिपा फीलिंग बिल्कुल भी नहीं आता।
  • इतना ही नहीं यह क्रीम लाइटवेट होने के साथ-साथ नॉन ग्रीसी भी है।
  • गार्नियर कंपनी का यह प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा सस्ता है, जिसके कारण इसे कोई भी आसानी से अफॉर्ड कर सकता है।
  • इस क्रीम में विटामिन सी होने के कारण यह सन प्रोटेक्टर का भी काम करता है।

See This: 10 गोरा होने की नाईट क्रीम

Revlon Touch And Glow Advanced Fairness Cream

रेवलों टच एंड ग्लो एडवांस फेयरनेस क्रीम चेहरा साफ करने वाली क्रीम के नाम में सबसे ऊपर आता है। क्योंकि यह क्रीम चेहरे को साफ करने के लिए काफी कारगर है। ऐसा कंपनी का दावा है और लोग इसे काफी अच्छी मात्रा में यूज भी करते हैं, जिससे उनके चेहरे का ग्लो काफी अच्छे से दिखता है।

कंपनी के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस क्रीम में विटामिन सी विटामिन बी और विटामिन ई मौजूद है, जिसके कारण यह त्वचा के अंदर तक समा कर त्वचा से हानिकारक और डेड सेल्स को रिमूव करता है और त्वचा का निखार बढ़ाता है।

Revlon Touch And Glow Advanced Fairness Cream
Revlon Touch And Glow Advanced Fairness Cream

इतना ही नहीं कंपनी यह भी दावा करती है कि यदि इस क्रीम का उपयोग हर दिन रात को सोते समय सही मात्रा में किया जाए तो चेहरा इसमें मौजूद शहद और विटामिंस के कारण कोमल और मुलायम होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा गोरा दिखेगा।

फायदे

  • रेवलों टच एंड ग्लो क्रीम सनस्क्रीन का काम करती है क्योंकि इसमें काफी अच्छी मात्रा में विटामिंस मौजूद है।
  • यह क्रीम नॉन स्टिक की होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा लाइटवेट है।
  • रेवलों टच एंड ग्लो क्रीम बहुत ही ज्यादा सस्ती होती हैं, यह इतनी भी सस्ती नहीं होती की कोई भी इसे आसानी से फोड़ कर ले परंतु अन्य की तुलना में यह कुछ सस्ती जरूर होती हैं।
  • कंपनी के अनुसार यह क्रीम ट्रैवल फ्रेंडली है अर्थात ट्रैवल करते समय यह चेहरे पर धूल मिट्टी के कण चिपकने नहीं देती।

Fine Care Lightening Serum With Kojic Acid

यह एक सीरम है, जो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा यूज फुल होने वाला है, क्योंकि यह अन्य क्रीम और सिरम से बहुत ही ज्यादा अलग है, इस सिरम को आप सभी लोग अपने चेहरे के साथ-साथ अपने गर्दन और शरीर के अन्य भागों पर भी लगा सकते हैं।

Fine Care Lightening Serum With Kojic Acid
Fine Care Lightening Serum With Kojic Acid

वैसे तो हर क्रीम चेहरे को गोरा करती है, परंतु इस सीरम का इस्तेमाल करने से आप सभी लोगों का चेहरा गोरा होने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स डार्क स्पॉट्स और ग्लोइंग हो जाती है। इस सिरम को बहुत ही यूज़फुल कहा जा सकता है क्योंकि यह चेहरे के साथ-साथ शरीर के किसी भी अंग पर बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है और इसके यूज करने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। स्क्रीम को और रात के समय लगाना चाहिए और सुबह उठकर धो देना चाहिए।

फायदे

  • इसका उपयोग करके हम सभी लोग अपने शरीर और त्वचा को काफी ग्लोइंग बना सकते हैं।
  • यह चेहरे को साफ करने और डाक सर्कल को हटाने में बेहद कारगर साबित होता है।
  • इस सिरम का यूज मात्र तीन से चार बूंद ही आपके चेहरे के लिए पर्याप्त है।
  • यह कॉस्ट में थोड़ा महंगा होता है परंतु बहुत ही ज्यादा कारगर होगी होता है।

Mama Earth Skin Cream Face Serum

दोस्तों मामा अर्थ कॉस्मेटिक कि काफी अच्छे प्रोडक्ट बनाती हैं और मां अर्थ का स्किन प्लम फेस सिरम त्वचा की सुरक्षा करने के साथ-साथ त्वचा को ग्लोइंग बनाता है इसका उपयोग महिला या पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।

Mama Earth Skin Cream Face Serum
Mama Earth Skin Cream Face Serum

परंतु इसका उपयोग 15 वर्ष या उससे अधिक के लोग ही करें तो अच्छा रहता है। क्योंकि इसमें कुछ हार्ड केमिकल्स का यूज किया जाता है, जिसके कारण बच्चों की स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है, क्योंकि बच्चों की स्किल्स काफी ज्यादा कोमल होती है।

फायदे

  • इसका उपयोग बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि इसका उपयोग ग्लिसरीन के जैसे ही किया जा सकता है।
  • चेहरे के दाग धब्बे और झुर्रियों को भी कम करता है।
  • त्वचा में जल्दी से समा कर त्वचा को कोमल और नमी युक्त बनाता है।
  • यह शरीर की डेट सेल्स को रिमूव करता है और त्वचा के अनुरूप उनकी मरम्मत भी करता है।
  • इस क्रीम का यूज़ चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है।

Lotus Professional Phyto RX Cream

यह क्रीम बहुत ज्यादा फेमस क्रीम है क्योंकि लोटस कंपनी का है और लोटस कंपनी कॉस्मेटिक की दुनिया का काफी अच्छा और कारगर प्रोडक्ट बनाता है। यह क्रीम एक तब के आकार वाले डिब्बे में दी जाती है, इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि इसे घर से बाहर भी आसानी से लेकर जाया जा सके।

इस क्रीम को लगाने के बाद चेहरे से थोड़ा पसीना आता है क्योंकि या करीम पसीने के माध्यम से ही शरीर के अंदर की डेट सेल्स को बाहर निकालता है। स्क्रीन की खुशबू बहुत ही ज्यादा मनमोहक होती है और अपनी खुशबूदार महक और ग्लोईंग सिरम के कारण यह बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।

Lotus Professional Phyto RX Cream
Lotus Professional Phyto RX Cream

आप सभी लोगों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बताती है। क्योंकि या शरीर के ऊपर एक पतली सी झिल्ली के समान पर बना लेती है और सूरज की हानिकारक किरणों को रिफ्लेक्ट कर देती है।

फायदे

  • इस क्रीम के उपयोग से त्वचा चमकदार और ग्लोइंग बन जाती है।
  • इसमें spf 25 भी होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।
  • इसके यूज़ से शरीर ड्राइ नहीं होती और शरीर की नमी हमेशा बरकरार रहती है।
  • यह क्रीम चेहरे के काले धब्बों को भी हटा दी है और शरीर की सेल्स की मरम्मत भी करती है।

गोरा होने के लिए इन क्रीम का उपयोग कैसे करें?

आइए हम सभी लोग जानते हैं गोरा होने के लिए क्रीम (Gora Hone Wala Cream) का उपयोग कैसे करें। इन सभी क्रीम का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है, सिर्फ आप सभी लोगों को हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले टिप्स को फॉलो करने पड़ेंगे तो चलिए जानते हैं।

  • इन सभी क्रीम का उपयोग हमेशा चेहरा धोने के बाद उन्हें फेस टॉवेल या फिर तौलिए से अच्छे तरीके से पोंछ कर लगाना चाहिए।
  • जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि फेयरनेस क्रीम का यूज़ करना चेहरे के लिए हानिकारक नहीं है। परंतु हनी कॉस्मेटिक चीजों की तरह ही फेयरनेस क्रीम का यूज़ सीमित मात्रा से ज्यादा करना चेहरे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
  • मेकअप करने से पहले आप सभी लोगों को अपने चेहरे पर इनक्रीस को लगा देना चाहिए ताकि कॉस्मेटिक सीरम आपके चेहरे को नुकसान न पहुंचाएं।
  • गोरा होने के लिए चेहरे पर क्रीम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उचित मात्रा में लेकर पूरे चेहरे पर बिंदी की तरह लगाएं और इसके बाद हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मिलाएं हैं और एक अच्छी मसाज करें, जिससे यह होगा कि आपकी स्किन काफी अच्छे से ग्लो करेगी।

FAQ

गोरा करने वाली क्रीम क्या होती है?

गोरा करने वाली क्रीम एक ऐसी क्रीम होती है, जो चेहरे को अच्छा ग्लो देती है।

चेहरे को साफ करने के लिए कौन सी क्रीम चुने?

चेहरे को साफ करने के लिए आप अपनी प्रॉब्लम के अनुसार क्रीम यूज़ करें।

आवश्यकता से अधिक क्रीम और सीरम का यूज करना चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है?

आवश्यकता से अधिक क्रीम और सिरम का यूज करना चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि इसमें कुछ एसिड्स भी होती हैं।

निष्कर्ष

हम आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया “टॉप 10 बेस्ट गोरा होने वाली क्रीम (Gore Hone Ki Cream)” यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम (Best Gore Hone Ki Cream) वाकई में पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

See This

10 चेहरे का कालापन हटाने की क्रीम

10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम

10 कील मुंहासे हटाने की क्रीम

10 सबसे अच्छे फेस वाश

Leave a Comment