Chipkali Bhagane Ki Machine: आप सभी तो अच्छे से जानते ही हैं कि आज के समय में ऐसा कोई भी घर नहीं है जहां पर छिपकली नही पाया जाता है। और आप सभी यह भी जानते हि होंगे कि हमारे घर के अंदर जो छिपकली रहती है वो कितने ज्यादा खतरनाक और जहरीले होते हैं।
यदि गलती से भी वह छिपकली किसी इंसान को काट ले तो वह इंसान मर भी सकता है । इसलिए उन से सावधान रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। छिपकली अक्सर उस जगह पर अधिक पाई जाती हैं जहां पर मच्छर ज्यादा होते हैं । इसलिए अपने घर की साफ सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान देना अति आवश्यक होता है।
आज के समय में छिपकली , कॉकरोच, इत्यादि चीजों को भगाने के लिए बहुत सी दवाइयां बन चुकी हैं, परंतु किसी भी जीव को मारने के बदले उन्हें भगाना ज्यादा अच्छा उपाय होता है । इसलिए छिपकलियों को भगाने के लिए मशीन का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर साबित होता है।
आज के समय में ऐसे बहुत से मशीन बन गए हैं जो कि छिपकली, चूहे, कॉकरोच, इत्यादि चीजों को भगाने में मदद करते हैं। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत छिपकली भगाने की मशीन के बारे में बताएंगे इसीलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
छिपकली भगाने वाली मशीन|Best Chipkali Bhagane Ki Machine
Table of Contents
Electronic Pest repeller Ultimate
इलेक्ट्रॉनिक पेस्ट रिपेलर अल्टीमेट मशीन आधुनिक युग का एक बहुत ही अच्छा आविष्कार है, जोकि कम बिजली खपत करके चलने वाली मशीन में से एक है। इस मशीन के अंतर्गत एक शक्तिशाली अपग्रेड किए गए चिप का उपयोग किया जाता है, जिसके माध्यम से घर में मौजूद छिपकली मकड़ी, चूहे, कॉकरोच, मच्छर , कीड़े , मक्खियां, चींटी, इत्यादि चीजों को भगाने में मदद मिलती है।
यह मशीन मानव और किसी भी पालतू जानवर के लिए बिल्कुल सुरक्षित होता है। यह केवल छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े पर ही प्रभाव डालता है। इस मशीन का अल्ट्रा सोनिक कीट प्रतिरोधक 800 से 1200 स्क्वायर फीट तक के क्षेत्र में ही प्रभाव डाल सकता है।

इस मशीन के अंदर से कुछ तरंगे निकलती हैं , जो कि कीड़े मकोड़ों को बेचैन करती हैं जिनके कारण वह घर से बाहर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं । परंतु इस बात का ध्यान रखें कि इस मशीन से निकलने वाले तरंगे दीवार के आर पार नहीं जाती हैं। कहने का मतलब यह है कि आपको अपने हर कमरे के लिए अलग अलग मशीन का उपयोग करना पड़ेगा।
Supersonic Insect Repellent
यह मशीन भी बिजली से चलने वाली मशीन है। इस मशीन के अंतर्गत एक प्लग दिया गया होता है जिसे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर लगा कर इस्तेमाल किया जाता है। यह मशीन बहुत ही कम बिजली खपत करता है। इस मशीन का इस्तेमाल छिपकली , कॉकरोच , चूहे , चीटियां , मक्खियां , मच्छर, इत्यादि चीजों को भगाने के लिए ही किया जाता है।

यह मशीन भी काफी अच्छा और प्रभावी मशीन होता है। इस मशीन के माध्यम से केवल 25 दिनों में ही परिणाम देखने को मिलता है। इसके साथ ही साथ इस मशीन के बहुत से खासियत होते हैं जैसे कि- स्किड प्रूफ डिजाइन , ग्रेट हैंडलिंग, इस्तेमाल करने में सुविधा, संचालित करने में आसान और कीड़े मकोड़ों को भगाने में सबसे ज्यादा प्रभावी होता है।
यह भी देखें: 10 मच्छर मारने की मशीन
Wrightrack Insect Resistor Machine
इस मशीन का इस्तेमाल भी छिपकली, चूहे, कॉकरोच, चीटियां, मक्खियां इत्यादि चीजों को भगाने के लिए किया जाता है जो कि घर में अस्वच्छता को फैलाते हैं। इस मशीन का उपयोग प्लग के माध्यम से किया जाता है। इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है।

इस मशीन के अंदर से कुछ तरंगे निकलती है जो कि कीड़े मकोड़ों को भगाने में मदद करती हैं। इस मशीन का उपयोग आज के समय में बहुत से लोग कर रहे हैं और इसके साथ ही साथ इस मशीन का प्रभाव भी देख रहे हैं।
कहने का मतलब यह है कि यह मशीनें काफी अच्छा और प्रभावी मशीन है, तो आप इस मशीन का इस्तेमाल अपने घरों में मौजूद कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए कर सकते हैं।
Luchila international eco friendly electronic insect killer machine
आप सभी को इस मशीन के नाम से ही समझ में आ रहा होगा कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो कि इको फ्रेंडली है। कहने का मतलब यह है कि इस मशीन के माध्यम से लोगों और किसी भी पालतू जानवरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, इस मशीन का उपयोग केवल कीड़े मकोड़ों को भगाने के लिए ही किया जाता है।

इस मशीन का इस्तेमाल ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी किया जाता है। यह मशीनें काफी अच्छा और प्रभावी मशीन होता है इस मशीन के माध्यम से छिपकली, कॉकरोच, चूहे, मक्खियां, मच्छर, कीड़े इत्यादि चीजों को भगाने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती हैं।
Retain advance ultrasonic paste repeller machine
यह मशीन भी छिपकली, कीड़े मकोड़ों, चूहे, कॉकरोच, मक्खी, मच्छर इत्यादि चीजों को भगाने में काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता है, क्योंकि बाकी मशीनों के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस मशीन होता है जोकि अल्ट्रासोनिक पेस्ट के माध्यम से काम करता है।

यह मशीन को भी चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग किया जाता है । और इस मशीन के अंदर से भी कुछ तरंगे निकलती है जो घर में मौजूद कीड़े मकोड़ों को भगाने में हमारी मदद करती हैं।
यह भी देखें: डिजिटल वजन नापने वाली मशीन
RNY Suraksha Ultrasonic Insect Repellent Machine
यह मशीन भी बाकी मशीनों की तरह ही काम करती है कहने का मतलब यह है कि इस मशीन का उपयोग भी छिपकली, कीड़े, मच्छर, चूहे, कॉकरोच, मक्खी, इत्यादि चीजों को भगाने के लिए किया जाता है। और यह मशीन भी बिजली के माध्यम से ही चलती है।

इस मशीन के अंदर से कुछ अल्ट्रासोनिक रेस निकलती हैं जिनके मदद से ही घर में मौजूद कीड़े मकोड़े दूर भाग जाते हैं। यह मशीन भी आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मशीनों में से एक है। तो आप भी अपने घरों के कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह मशीन मनुष्य के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित होती है और कीड़े मकोड़ों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रभावी होता है।
छिपकली भगाने वाली मशीन कहां से खरीदें
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आज के समय में ऐसे बहुत से मशीन आ गए हैं जिनका उपयोग करके घर में मौजूद छिपकली, चूहे, कीड़े मकोड़ों , इत्यादि चीजों को भगाने में मदद मिलती हैं। हमारे द्वारा बताए गए यह सभी मशीनें बहुत ही ज्यादा उपयोगी और प्रभावी मशीन है, तो आप इन मशीनों का इस्तेमाल अपने घरों के कीड़े मकोड़ों को भगाने के लिए कर सकते हैं।
यदि आप चाहे तो इन मशीनों को किसी भी मार्केट के माध्यम से खरीद सकते हैं। परंतु हमारे हिसाब से इन मशीनों को खरीदने का सबसे अच्छा उपाय ऑनलाइन वेबसाइट होता है। आज के समय में फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, जैसे बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद हैं, जिनके अंतर्गत यह सभी मशीनें उपलब्ध होती हैं।
तो आप आपने किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से इन मशीनों को बड़े हि सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि यह सभी मशीन आपके बजट के अंदर में ही उपलब्ध होते हैं। तो आप इन मशीनों को खरीदकर उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 5+ छिपकली भगाने वाली मशीन (Best Chipkali Bhagane Ki Machine) और छिपकली भगाने वाली की मशीन priceके बारे में जानकारी दी है। आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा।
यह भी देखें