10 सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार

Chhote Bacchon Ki Kar: छोटे बच्चों को खिलौने बहुत पसंद आते हैं। खिलौने कई प्रकार के होते हैं। मार्केट में आपको कई प्रकार के सस्ते और अच्छे खिलौने मिल जाते हैं। बहुत से बच्चो को कार पसंद आती हैं, जिसको खेलकर बच्चो को आनंद प्राप्त होता हैं। मार्केट में कई प्रकार की खिलौने वाली कार देखने को मिल जाते हैं।

इन खिलौने का माध्यम से आप अपने बच्चे को बहुत कुछ सीखा सकते हैं। बचपन से ही यदि आप अपने बच्चे को कार लेकर देते है तो उनको ड्राइविंग करने के बारे में जानकारी होने लगती हैं। मार्केट में छोटे बच्चे की बहुत सारी कारे हैं। कार के माध्यम से बच्चा अलग अलग जगह घूमकर ड्राइविंग का मजा लेता हैं।

Chhote Bacchon Ki Kar
Image: Chhote Bacchon Ki Kar

मार्केट में आपको कार या खिलौने की बहुत सारी मार्केट और कंपनिया मिल जाती हैं, जिनको आप उचित दाम पर खरीद सकते हैं। कुछ कारे ऐसी भी होती है, जिनकों आप ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। बहुत सी टॉय कार आपको ऑनलाइन में अच्छी और सस्ती मिल जाती है। ऐसी ही हम आपको 10 कारे बताएंगे, जिनको आप खरीद सकते हैं।

यदि आप अपने बच्चों के लिए टॉय कार को लेना चाहते हैं और इन कार की कीमत कितनी होती है, इन सभी प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह लेख छोटे बच्चों की गाड़ियां (chote baccho ki car) अंत तक पढ़ना होगा।

छोटे बच्चों की कार | Chhote Bacchon Ki Kar

आजकल सभी छोटे बच्चे नए-नए खिलौने के साथ खेलना पसंद करते हैं। खिलौने मो बच्चे अक्सर कार के साथ खेलना पसंद करते हैं और दिमागी विकास अच्छा रहता हैं। यहां पर हम आपको दस सबसे अच्छी कारो के बारे में जानकारी देंगे।

10 सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कारें

मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनिया है, जो 2 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चे के लिए कार बनाती हैं। इसके अलावा 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे के लिए कार को बनाते हैं।

1. Baybee Audi TTRS Ride Car

इस कलर की गाड़ी का रंग लाल है और लाल रंग बच्चो को अधिक पसंद आता हैं। 2 वर्ष से लेकर 6 साल तक के बच्चें गाड़ी को चला सकते हैं। यह कार 30 किलोग्राम टीके का वजन आसानी से उठा सकती हैं। टॉय कार में आपको पैरेंटल रिमोट कंट्रोल और किड्स मैनुअल ड्राइव का मोड दिया जाता हैं।

कार में बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइट्स, हॉर्न, म्यूजिक, फंक्शन, बटन आदि की सुविधा दी जाती हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें सीट बेल्ट, रिमोट कंट्रोल, सस्पेंशन सिस्टम की व्यवस्था की हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए यदि आप इसको एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आराम से 1 से 2 घंटे तक चला सकते हैं।

12 साल के बच्चों की कार

इस कंपनी के कार को लोगों ने काफी अच्छे रिव्यू भी दिए हैं। कार को पेरेंट्स एप्प रिमोट कंट्रोल के माध्यम से हैंडल कर सकते हैं चाहे बच्चा आपका बाहर कार चला रहा हो या फिर घर के अंदर।

2. Toy School Ride On Car Z4

यह कार देखने में बहुत ही के स्टाइलिश होती है और बच्चों को पसंद भी आती है। इस कार का निर्माण 2 से 5 साल तक के बच्चों के लिए किया गया है। पास से देखने पर यह कार्य बिल्कुल असली प्रतीत होते हैं। यदि आपका बच्चा छोटा हो तो आप इस कार को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से चला सकते हैं। आकार को अपने घर या पार्क या फिर किसी बड़ी जगह पर आराम से घुमा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक कार आपको दो प्रकार के रंगों में मिल जाती है, इसमें आपको ब्लैक कलर तथा लाल रंग देखने को मिल जाता हैं। अगर इसकी चार्जिंग की बात करें तो इसमें यदि आप फुल चार्जिंग करते हैं तो एक घंटा आराम से कार को चला सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस गाड़ी को काफी अच्छे रेटिंग अंक मिले हैं।

3. Baybee Monstro ATV Kids Car

लगभग सभी लोग अपने बच्चों के लिए कार या फिर भाई की तरह दिखने वाले खिलौनों को पसंद करते हैं। लेकिन मार्केट में इसके अलावा और भी सेम इसी तरह के खिलौने होते हैं, जिनको बच्चे बहुत पसंद करते हैं। इस कार को एटीवी के नाम से जानते हैं। अगर गाड़ी की बात की जाए तो इसमें चार बड़े बड़े टायर लगे होते हैं और एक हेवी स्टेरिंग दी जाती हैं।

इस कार को बेहतरीन ढंग से डिजाइन की गई और देखने में बहुत sylelish लगती हैं। कार का आगे का फेस मॉन्स्टर जबरजस्त डिजाइन किया गया हैं। आगे की तरफ लाइट्स लगी होती हैं। एटीबी कार में आपको जबरजस्त फंक्शन देखने को मिल जाते हैं।

कार का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि बच्चा आराम से इसमें बैठ जाए। यदि आप एक बार इस कार को फुल चार्ज कर लेंगे तो लगभग 1 घंटे तक ड्राइविंग कर सकते हैं। इस कार को 1 से 3 साल तक के बच्चे आराम से चला सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक कार का प्राइस भी अधिक नही हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से इस कार को 7000 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी देखे: 3, 5, 8, 10 साल के बच्चों की बाइक

4. Toyzone Eco Panda Magic Car

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा। यह एक स्माल कार है, जिसमे छोटे छोटे पहिए लगे होते हैं। यह गाड़ी बहुत ही कम मैट्रियल से बनाई हुई होती हैं। इस कार में सिर्फ बच्चा बैठ कर स्टेयरिंग को घुमा सकता हैं।

यदि आपके पास कम पैसे है और आप बच्चो के लिए कार को खरीदना चाहते हैं तो आप यह कार खरीद सकते है। यह अन्य गाड़ियों से सस्ती हैं। सबसे अच्छी बात इस कार की यह है की इसमें 3 साल से लेकर 12 साल तक का बच्चा आसानी से चला सकता हैं।

लेकिन इसमें सिर्फ 10 साल तक ही बच्चे सवारी करें। क्योंकि अधिक भार हो जाने के कारण टूटने का डर रहता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह इलेक्ट्रोनिक गाड़ी नही है और न ही इसको कंट्रोल करने के लिए रिमोट कंट्रोल दिया जाता हैं। गाड़ी को बच्चा खुद या पेरेंट्स की निगरानी में चला सकता हैं। मार्केट में इस गाड़ी की कीमत 1200 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक हैं।

5. Toyzone Baby Panda Swing Car

यह एक स्विंग कार है। इस कार को प्लास्टिक मैट्रियल से बनाया गया है और इस टॉय का वेट 3 किलोग्राम हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह टॉय 70 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं। इस टॉय में इलेक्ट्रिक पावर, गियर और पैडल आदि किसी भी चीज की जरूरत नही होती हैं।

ऑनलाइन साइट्स पर इस तरह की गाड़ी का बहुत अधिक क्रेज होता हैं। बहुत से लोगों ने इस गाड़ी के खरीदा हुआ हैं। और इसके पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं। इस गाड़ी को 3 से 8 साल तक के बच्चें के लिए बनाया गया हैं। कई ऐसी गाड़ी होती है जिसमे गाड़ी को खुद एस्मेबल करना होता है। लेकिन इस गाड़ी में आपको सब कुछ पहले से ही असेंबल किए होते हैं। इस गाड़ी को भारत में बनाया गया हैं।

6. Dash Baby Money Ride On Car

यदि आपके पास कम बजट है तो आपको घबराने की जरूरत नही हैं। ऐसे बहुत सी कार है जिनको आप कम रेट पर खरीद सकते हैं। आप कम प्राइस की मंकी राइड को खरीद सकते हैं। इस कार के 1 और 3 साल तक के बच्चों के लिए बनाया गया हैं। इस टॉय को 5 कलर में डिजाइन किया गया हैं।

गाड़ी देखने में बहुत ही स्टाइलिश और शानदार लगती हैं। गाड़ी के आगे की तरफ एक कार्टून का चित्र लगाया गया हैं। कार में 4 टायर्स लगे हुए हैं। कार में बैठने के लिए आरामदायक सीट लगी हुई हैं। गाड़ी में आपको म्यूजिक, स्मूथ sterying जैसी कई सारी फेसाल्टीज दी गई हैं। गाड़ी को कंट्रोल करना काफी आसान हैं।

7. Kidsroar Ride On Car For Kids

ऐसे से बहुत से लोग होते है, जो कम दाम पर बैटरी वाली कार को लेना चाहते हैं। लेकिन कम दाम और अच्छी क्वालिटी की किडसरोर ब्रांड ने कार को बनाया हुआ हैं। इस गाड़ी को 1 साल से लेकर 5 साल तक बच्चे को बनाया गया हैं। इस गाड़ी में फूट ओसलरेशन को काफी अच्छा बनाया गया हैं।

गाड़ी को आगे की तरफ एक बेहतरीन लाइट लगाई गई हैं और पीछे की तरफ की बैक लाइट का प्रयोग किया गया हैं। हैंडल के पास एक डैशबोर्ड दिया जाता है, जिसमे आप अपनी पसंद के म्यूजिक कंट्रोल, चार्जिंग और स्विच ऑन ऑफ आप इस डैशबोर्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

कार में एक बेहतरीन सीट को डिजाइन किया गया हैं। कार में 35 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता हैं। टायर को अच्छे से ग्रिप में बनाया गया हैं, जिससे कार फिसलती नहीं हैं। गाड़ी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसको 1 से 2 घंटे तक कार को चला सकते हैं।

8. Fast N Furious Lykan Hypersport Car

आपको गाड़ी के नाम से ही पता चल रहा होगा। गाड़ी को प्लास्टिक मैट्रियल के बनाया गया हैं। कार का इस्तेमाल 2 से 4 साल तक का बच्चा आराम से कमा सकते हैं। इस आयु के बच्चे गाड़ी का पूरा अनुभव ले सकते हैं। कार की अधितकम स्पीड 5 किलो मीटर प्रति घंटा हैं। कार को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता हैं। इस बार चार्ज होने के बाद इसको 2 घंटे तक आराम से चला सकता हैं। कार के साथ में आपको 1 रिमोट दिया जाता हैं।

यह कार को पेरेंट्स के पास दिया जाता हैं। पैरेंट्स अपने बच्चें की गाड़ी को रिमोट के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं। कार में डबल मोटर, न्यू डिजिटल dashbaord और पावर diplay के फीचर्स दिए गए हैं। एमेजॉन पर इस प्रोडक्ट के कई सारे रिव्यू दिए गए हैं।

9. Screcap Battery Operated Electrick Car

यदि आप प्रीमीमियम कार को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप इस ब्रांड की कार को खरीद सकते हैं। गाड़ी में दोनो प्रकार की सुविधाए है। मतलब की बच्चा पैडल मारकर भी गाड़ी को चला सकता है और बैटरी के माध्यम से भी।

गाड़ी में बच्चों के लिए सीट बेल्ट के भी प्रयोग किया गया हैं। कार की streyring को काफी मजबूत और और गाड़ी को इतना स्मूथ बनाया है। गाड़ी में एक डिजिटल ऑडियो प्लेयर लगाया गया हैं, जिसको आप आसानी से बजा सकते हैं। रिमोट के माध्यम से आप गाड़ी को कंट्रोल कर सकते हैं।

इस तरह की गाड़ी को चलाने के लिए बच्चों की आयु 2 वर्ष और अधितक 5 वर्ष टीके के बच्चें आसानी से कार को चला सकते हैं। बच्चा गाड़ी को चाहे जितना acceletaion दे आप रिमोट के माध्यम से कवर सकते हैं।

10. R For Rabbit Swing Car For Kids

यदि आप सस्ते और अच्छी कीमत में टॉय को खरीदना चाहते हैं तो आप यह टॉय को खरीद सकते हैं। इस कार को इतना अच्छा डिजाइन किया गया है कि अब तक इस कार को हाईएस्ट सेल हुई हैं। इस कार को 3 से 8 साल तक के बच्चें आसानी से कमा सकते हैं।

कार को बनाने के लिए क्वालिटी को बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया हैं। इसमें छोटे छोटे टायर को लगाया गया है, जो की लगभग 120 किलो ग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं। इस गाड़ी को आप एमेजॉन पर 3500 रुपए से आराम से कमा सकते हैं। गाड़ी को 8 रंग में डिजाइन किया गया हैं।

FAQ

क्या ऑफलाइन तरीके से टॉय कार को खरीद सकते हैं?

हां, लेकिन आपको सभी कंपनी के खिलौने आपको ऑफलाइन मार्केट में नहीं मिलेगे। इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद सकते हैं।

क्या ऑनलाइन टॉय गाड़ी के मागाने के बाद वापस कर सकते हैं?

हां, यदि आप गाड़ी की ऑनलाइन खरीदारी करते है, इसमें कुछ दिक्कत होती है तो आप उसको वापस कर सकते हैं।

किस टाइप की कार बच्चो को अधिक पसंद आती हैं?

सभी बच्चों की अलग अलग पसंद होती हैं। बच्चों को यूनिक और अच्छी गाड़ी की चाहत होती हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको 10 छोटे बच्चों की कार के बारे में जानकारी दी है। इन टॉय की कीमत क्या है और इन टॉय को आप कहाँ से खरीद सकते हैं, यह सब आपको इस लेख में बताया है।

आशा करता हूँ यह लेख 10 सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार (Chhote Bacchon Ki Kar) आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आता है तो इससे अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें।

यह भी देखें

10 छोटे बच्चों की पसंदीदा साइकिल

3, 5, 8, 10 साल के बच्चों की बाइक

10 साल तक के बच्चों के जूते

7, 8, 10 साल के बच्चों के लिए साइकिल

Leave a Comment