10 साल तक के बच्चों के जूते

Chhote Bacchon Ke Jute: यदि आप अपने छोटे बच्चों के लिए फैंसी सेंडल या जूते की खरीदारी करना चाहते है और आप नई नई जूते की कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फैंसी सेंडल और जूते के बारे में बताएंगे जो की बेहतरीन क्वालिटी और और कम रेट के हो। मार्केट में जूते की बहुत सारी कंपनिया है को बच्चो के जूते बनाती है यदि आपको कंपनी के बारे में समझ में नही आ रहा तो कोई दिक्कत वाली बात नही हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2, 5, 7, 10, 12 साल के छोटे बच्चों के जूते और फैंसी सैंडल कैसे ले? यहां पर हम आपको ऊपर दिए गए सभी आयु वर्ग के 10 छोटे बच्चों के जूते (Chhote Bacchon Ka Juta) की लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे। जूते और सैंडल की कंपनी के अलावा जूते की कीमत और उसके रिव्यू भी इसी पोस्ट में देखने को मिलेगे।

आजकल लोग घर बैठे ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो ई कॉमर्स प्रोडक्ट को बेचती हैं। लेकिन अगर सबसे अच्छी ई कॉमर्स वेबसाइट की बात करे तो वो है एमेजॉन और फ्लिपकार्ट।

छोटे बच्चों के जूते | Chhote Bacchon Ke Jute

Boomer Cubs Babys Walking Shoes

यदि आपका बच्चा 6 महीने या 2 साल का है तो इस आयु वर्ग के बच्चों को जूते और सैंडल में लाइट्स और साउंड्स अधिक अच्छे लगते हैं। यदि आप बच्चों के लिए इस प्रकार के जूते खरीदना चाहते है तो बूंबर cubs कंपनी के शोज को खरीद सकते हैं।

इन जूतों को पहनकर बच्चा जब चलता है तो उसके जूते के सोल में लाइट्स और साउंड्स बजते है इसको देखकर बच्चे अधिक खुद रहते हैं। कंपनी ने इन बेबी शोज को 8 रंग में उपलब्ध किया हैं।

बच्चों के जूते की बनवाट इस प्रकार से की गई ताकि जब बेबी चले तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इन कंपनी के जूते की कीमत भी अधिक नही हैं। यदि आप इन जूतों को खरीदना चाहते है तो आप एमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

यहाँ से खरीदें

Skoodo Unisex Child Sports Shoes

अगर इस कंपनी की बात करे तो यह भारत का उभरता हुआ ब्रांड हैं। यह कंपनी 2,5,7,10 और 12 वर्ष के बच्चों के लिए जूते को बनाती हैं। इस शोज को लड़के और लड़कियां आसानी से पहन सकती हैं। कंपनी ने जूते को प्रीमियम लुक प्रदान किया हैं।

बच्चा यदि उन जूतों को एक बार देख लेता है तो इसको खरीदने की जिद्द करने लगता हैं। शोज बच्चो को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह शोज बच्चोबके लिए बहुत ही सॉफ्ट हैं। जूतों को आप आसानी से धो और साफ कर सकते हैं। आप इस कंपनी के जूते को एमेजॉन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

यहाँ से खरीदें

Creattoes Women’s Boots

आप अपनी 1 से 3 साल की बेटी के लिए पार्टी में पहना जा सके ऐसा जूता लेना चाहते हैं तो

Creattoes Women’s Boots आपकी बच्ची को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा। जूते का डिजाइन बिल्कुल पार्टी और फंक्शन में पहनने लायक बनाया गया है। यह काफी स्टाइलिश बूट है और स्टाइलिश के साथ ही साथ यह आरामदायक भी है क्योंकि इसके अंदर का ( velvet) फर भाग से बनाया गया है।

इतना ही नहीं इस जूते का सोल सिलिकॉन से बनाया गया है, जिससे यह आपकी छोटी सी बच्ची के पैश्र और एड़ी को सुरक्षित रखता है। यह जूता भले ही बाहर से दिखने में हिल वाला हो लेकिन अंदर से बहुत ही कंफर्टेबल है जिस कारण इस जूते को आपकी बेटी काफी समय तक पहन के रख सकती है।

जूते में लेस भी लगाया गया है, जिससे आपकी बेटी खुद जूते को आसानी से बंद कर सकती हैं। हाई टॉप हील वाला यह जूता काले रंग के अतिरिक्त अन्य सात रंगों में भी मिल जाते हैं। स्कर्ट या जींस के साथ इस जूते को पहनकर आपकी बेटी बहुत ही फैशनेबल और क्यूट लगेगी। बात करें इस जूते की कीमत की तो अमेजॉन पर इसकी कीमत 429 से ₹469 है।

यहाँ से खरीदें

यह भी देखें: 3, 5, 8, 10 साल के बच्चों की बाइक

Trase Boy’s Running Shoes

छोटे बच्चो को जूते के फीते को बाधने में दिक्कत आती है लेकिन यदि इन दिक्कत से बचना चाहते है तो आप ट्रेस कंपनी के जूतों को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन जूतों को सिंथेटिक लेदर मैट्रियल का उपयोग किया गया हैं। जबकि सोल को बनाने के लिए मजबूत इथिलीन का प्रयोग किया गया हैं, जिसके कारण सोल जल्दी टूटता नही हैं।

कंपनी ने जूतों को इस प्रकार से डिजाइन किया है जिसको देखते ही लोग खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। सबसे अच्छी बात इन जूतों की यह है की बारिश के मौसम में या पानी लग जाता है तो जूते बेकार हो जाते है लेकिन इसमें आपको कोई दिक्कत नही होने वाली हैं। ट्रेस कंपनी के जूतों की बात करे तो एमेजॉन की वेबसाइट पर करीब 10,000 से अधिक लोगों ने रिव्यू दिए हैं।

यहाँ से खरीदें

Plaeto Kids Unisex Sports Shoes for Boys & Girls

सिंथेटिक लेदर से बना यह जूता जो Plaeto ब्रांड द्वारा खासकर के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स के लिए बनाया गया है। इस जूते को recyclable polyester textile से बनाया गया है, जिससे जूते की मजबूती बनी रहे। इसमें Plaeto365 का खुद का midsole भी है, जो काफी सहायक है। जूते का सोल पॉलीयूरेथेन के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह बच्चे के नरम पैर को काफी आराम देता है।

इस जूते की बनावट इसे breathability प्रदान करता है, जिससे जूता लंबे समय तक चलता है और इसमें हवा भी पास होते रहती है, जिससे आपके बच्चे का पेर ठंडा रहता है। यह जूता काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी भी है, जिसे लड़का और लड़की दोनों ही पहन सकते हैं।

जूते को बंद करने के लिए off-centre  लेस डिज़ाइन है, जिससे आपका बच्चा बहुत ही आसानी से खुद इस जूते को खोल और बंद कर सकता है। इसके साथ ही यह जूता काफी लचीला भी है और दौड़ते वक्त या चलते वक्त भी काफी आराम मिलता है।

यह जूता भले ही स्पोर्ट्स बूट हो लेकिन इसकी बेहतरीन स्टाइलिश लुक के कारण इस जूते को पार्टी, शादी जैसे कई फंक्शन में भी पहन सकते हैं। यह जूता 5 से 14 साल तक के बच्चों के साइज में मिल जाता है। बात करें जूते की कीमत की तो इसकी कीमत 1709 रूपए है, जो इसके विशेषताओं के अनुसार बिल्कुल अनुकूल है। इस जूते में आपको कई सारे रंग भी मिल जाते हैं।

यहाँ से खरीदें

Liberty Kids Spelnder Sandals

यदि आप सस्ते और बेहतरीन क्वालिटी की बच्चो के लिए सैंडल को खरीदने चाहते है तो आप इस कंपनी की सैंडल को खरीद सकते हैं। इस कंपनी ने अपनी सैंडल में बेहतरीन लुक, मजबूत क्वालिटी, और बच्चो को पहनने के लिए पूरी तरह से कंफर्ट हैं।

सैंडल की बात करे तो लगभग सभी आयु वर्ग के लोग इसको आसानी से पहन सकते हैं। सैंडल में कलर की बात करे तो कंपनी ने 6 अलग अलग रंगो में सैंडल को बनाया हैं। सैंडल की बात इसके ग्रिप हैं। जिससे सैंडल की पकड़ मजबूत होती हैं। सोल को नीचे से डॉटेड डिजाइन किया गया हैं।

यहाँ से खरीदें

Liberty Kids KSN -202 Casual Shoes

बहुत से लोगो का मन होता है की वो ऐसे जूते को खरीदे जिसकी कीमत कम हो, दिखने में बेहतरीन लुक हो और मजबूत हों तो आप लिबर्टी कंपनी के जूते को खरीद सकते है इसमें वो सभी कुछ है जिसकी आपको जरूरत होती हैं। कंपनी ने इन जूतों को दो रंगो में उपलब्ध करवाया हैं।

लड़के सबसे अधिक ब्लू कलर को पसंद करते है जबकि लड़किया पिंक कलर को अधिक पसंद करते हैं। कंपनी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए जूते का कलर बनाया हुआ हैं। वेबेट पर इस कंपनी को 90% अधिक पॉजिटिव रिव्यू दिए गए हैं। ग्राहक ने अपने रिव्यू में बताया है की यह जूते पहनने में काफी हल्के और कंफर्ट हैं।

यहाँ से खरीदें

यह भी देखें: 1, 2, 3 साल के बच्चों के कपड़े

Asics Women’s Jolt 3 Shoes

लोगो को जूते में बेहतरीन डिजाइन और लुक मिल जाए तो लोग उसको बहुत जल्द खरीद लेते हैं। एसिक्स जूते को 5 से  लेकर 10 वर्ष की लड़कियों आराम से पहन लेती हैं। कंपनी में जूतों को 3 कलर में उपबंध करवाया है जिसमे आपको ग्रे,ब्लू और ब्लैक मिल जाते हैं। जूते का रंग देखने में बहुत आकर्षित लगता हैं।

जूते को बनाने के लिए मेष मैट्रियल का प्रयोग किया गया हैं। जबकि सोल को बनाने के लिए मजबूत रबर का प्रयोग किया जाता हैं। जूते को पहनकर चलने में काफी कंफर्ट हैं। लोगों ने इसके पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।

यहाँ से खरीदें

Coolz Kids Musical Sandals

छोटे बच्चों को अक्षर जूते और सैंडल में लाइट्स और साउंड्स को अधिक पसंद करते हैं। इन सैंडल्स में कंपनी ने साउंडस लगाए है जब बच्चे चलते है तो उनके चलने से सैंडल में चू चू की आवाज निकलती हैं। इन सैंडल्स में 3 कलर में बनाया गया हैं। इन सैंडल्स को 12 महीने से लेकर 24 महीने तक के बच्चे आसानी से पहन सकते हैं।

बच्चों को यदि सेंट्रल पर कार्टून बना हुआ मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। कंपनी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सैंडल के ऊपर तथा अंदर दोनों तरफ कार्टून का एक चित्र बनाया हुआ है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। यह सैंडल पहने में काफी कंफर्ट और देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है।

यहाँ से खरीदें

Puma Child Steplfeex 2 Sneakers

यदि जूतों की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के मन में puma कंपनी का नाम तो जरूर आता है पूमा कंपनी चाइल्ड के लिए ने नए डिजाइन के जूतों को बनाकर मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इन जूतों को 2 साल के और  12 साल तक के बच्चे लड़के और लड़कियां दोनो पहन सकते हैं।

जूते के रंग की बात की जाए तो इसमें आपको सात अलग-अलग प्रकार के जूते देखने को मिल जाते हैं। सबसे अच्छी बात इन जूतों की यह है कि इसमें आपको लेस देखने को नहीं मिलते हैं बल्कि दो बड़ी-बड़ी पट्टी होती हैं जिनको आप आसानी से चिपका सकते हैं। एमेजॉन की वेबसाइट पर इन जूतों को 88% से अधिक रेटिंग्स अंक मिले हुए हैं।

यहाँ से खरीदें

Red Tape Snekars For Child

बहुत से लोग जूते के रंग को ब्लैक या व्हाइट खरीदना पसंद करते हैं। यदि आप इन दोनो प्रकार के रंग को मिलाकर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए रेड टेप स्नीकर्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इन जूतों को 1 साल से लेकर 6 साल तक के बच्चे आसानी से पहन सकते हैं।

कंपनी ने जूतों को स्पोर्ट स्टाइल में रखकर बनाया हुआ हैं। जूतों को बनाने के लिए सिंस्थेक मैट्रियल का प्रयोग किया गया हैं। रेड टेप कंपनी के जूते लाइट वेट, फ्लेक्सिबल और पहनने में बहुत कंफर्टेबल हैं। इसी कारण से सभी लोग जूतों को खरीदना पसंद करते हैं।

यहाँ से खरीदें

यह भी देखें: छोटे बच्चों के फैंसी कपड़े और डिज़ाइन

INSTABUYZ Unisex Baby Shoes for Boys & Girls

बच्चों के लिए सबसे आरामदायक जूते की जरूरत पड़ती है, इसीलिए INSTABUYZ ने लाया है Unisex Baby Shoes। वैसे भी यह कंपनी काफी नामी है और यह खासकर के बच्चों के जूते बनाने के लिए ही प्रख्यात है। इस कंपनी के द्वारा डिजाइन की गई है। जूते खास करके 1 से 4 साल तक के बच्चों के लिए हैं, जिसे वे किसी पार्टी फंक्शन या हर दिन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह जूता और इसका सोल पूरी तरीके से कॉटन से बनाया गया है, जिस कारण छोटे बच्चों के लिए यह जूता बहुत ही आराम दायक है और यह जूता हल्का भी बहुत है। कॉटन का बना होने के कारण गर्मियों के मौसम में जूते को पहनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है क्योंकि गर्मियों के मौसम में आमतौर पर जूते पहनने से पैरों में पसीना आ जाते हैं।

लेकिन कोटन के बने होने के कारण यह आपके बच्चे के पैर को सूखा और कोमल रखेगा। यह जूता 3 अलग-अलग रंगों में मिल जाते हैं और तीनों ही रंग काफी ज्यादा आकर्षक है। जूते को बंद करने के लिए इसमें हुंक और पाश का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपका बच्चा अपने आप इसे पहन सकता है और बंद कर सकता है। बात करें जूते की कीमत की तो अमेजॉन पर इसकी वर्तमान कीमत ₹329 है।

यहाँ से खरीदें

Foot Fun  Boy’s Splender Blue Sandals

यदि बच्चे की उम्र 7 वर्ष से लेकर 12 वर्ष के बीच में है तो वो फुट फन कंपनी की सैंडल्स को खरीद सकते हैं। कंपनी में इसकी बेहतरीन डिजाइन की हुई हैं। सैंडल का नीचे का सोल बहुत मजबूत हैं। सैंडल को बनाने के लिए मेस मैट्रियल का प्रयोग किया गया हैं।

कंपनी ने सैंडल्स को 2 कलर में डिजाइन किया हैं, जो दिखने में बहुत ही आकर्षक लगती हैं। आप इन सैंडल्स को एमेजॉन की वेबसाइट के माध्यम से मंगवा सकते हैं।

यहाँ से खरीदें

बच्चों के जूते लेते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

हम बड़े कोई भी चीज खरीदते हैं तो चीजों की क्वालिटी से ज्यादा उसके लुक्स पर ध्यान देते हैं। लेकिन, जब बच्चों के लिए कुछ खरीदना होता है तब बहुत सोच समझकर खरीदना होता है। खास करके जब बच्चे के लिए जूते खरीद रहे हैं तो आपको बहुत सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि बच्चों के पैरों की त्वचा बहुत कोमल और सेंसिटिव होती है। इसलिए बच्चों के जूते खरीदते वक्त आरामदायक जूते लेने की जरूरत है। ध्यान रहे अपने बच्चे के लिए कभी भी चमड़े के जूते लेकर ना दें। क्योंकि चमड़े के जूते बच्चों के पेर की त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं।

इसके अतिरिक्त जब आप बच्चे के लिए जूते ले रहे हैं तो उसके लुक्स और सजावट पर ध्यान ना दें, उसकी कंपनी को जरूर देखें। क्योंकि अच्छी कंपनी के जूते बच्चों के लिए आरामदायक होते हैं और वह त्वचा को भी अच्छा रखता है।

अपने बच्चे के लिए जूते ले रहे हैं तो उनके सही पेरो की साइज का भी ध्यान जरूर रखें। क्योंकि यदि जूता जरा भी ढिला हो जाता है तो बच्चों को चलने में दिक्कत हो सकती है और वे बार-बार गिर भी सकता है। वहीँ जूता थोड़ा भी टाइट पड़ जाएगा तो उसके पैरों में छाले पड़ सकते हैं, उसके पेर कट भी सकते हैं। इसीलिए जूते बच्चों के परफेक्ट पेरो की साइज के अनुसार ही होने चाहिए।

FAQ

कौन सी कंपनी के जूते और सैंडल को खरीदने चाहिए?

दोस्तों सभी कंपनिया जूतों को बनाती है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस रेंज तक के जूते खरीदने हैं।

क्या ऑनलाइन मार्केट में जूते सस्ते मिलते है या फिर ऑफलाइन मार्केट में?

कई ऐसे जूते होते है जो आपको ऑफलाइन मार्केट में नही मिलते है लेकिन ऑनलाइन मार्केट में नही मिलते हैं। आप ऑनलाइन जूते की खरीदारी कर सकते हैं।

क्या जूते डिफॉल्ट होने पर वापस कर सकते हैं?

हां यदि आप ऑनलाइन जूते है तो आप उन जूतों को वापस कर सकते हैं।

क्या हमेशा नामी ब्रांड वाले ही जूते खरीदने चाहिए?

यह जरूरी नहीं कि आप नामी ब्रांड वाले ही जूते खरीदे। जो जूते ज्यादा बिकते हैं, वह ब्रांड का नाम ज्यादा होता है। लेकिन अन्य ब्रांड के भी जूते अच्छे होते हैं, यह आप पर निर्भर करता है। बस आप जूते की क्वालिटी पर ध्यान दें। क्योंकि आप अपने बच्चे के लिए जूते ले रहे हैं और बच्चे के जूते लेते वक्त ब्रांड और उसकी सुंदरता पर ध्यान न देकर जूते के क्वालिटी को देखें। जूता जितना ज्यादा आरामदायक रहेगा बच्चे के लिए उतना ही अच्छा होगा।

छोटे बच्चे के लिए महंगे जूते ले या सस्ते जूते ले?

वैसे तो जूते की क्वालिटी पर निर्भर करता है कि जूते की कीमत कितनी होगी। लेकिन छोटे बच्चे के लिए ज्यादा महंगे जूते लेने का कोई फायदा नहीं होता। क्योंकि वे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों का जूता 5 महीने से ज्यादा नहीं चलता है। इसीलिए आप अपने बच्चे के जूते ज्यादा महंगे भी ना ले लेकिन क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें। जूता बच्चे के लिए आरामदायक होना चाहिए। जूते की कीमत मायने नहीं रखती हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए जूते और सैंडल कैसे खरीदे, इन जूते की क्या कीमत होती हैं, 10 साल के बच्चों के लिए सैंडल, बच्चों के फैंसी सैंडल, 12 साल के बच्चों के लिए सैंडल आदि के बारे में सारी जानकारी दी हैं।

आशा करता हूं आपको 10 छोटे बच्चों के जूते (Chhote Bacchon Ke Jute) लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आप इस लेख को अपने दोस्त के साथ अवश्य शेयर करे।

यह भी देखें

7, 8, 10 साल के बच्चों के लिए साइकिल

10 छोटे बच्चों की पसंदीदा साइकिल

10 सबसे अच्छी छोटे बच्चों की कार

10 लेडीज जूती की डिजाइन

Leave a Comment