Baal Badhane Wala Tel: वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष अपने फैशन को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील रहता है और बालों से ही लोग अपनी सुंदरता को और भी ज्यादा निकालते हैं। बालों की सुंदरता को नजर में रखते हुए इसके प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील महिलाएं होती हैं।
क्योंकि मजबूत घने और लंबे बाल सभी महिलाओं की चाह होती है और सभी महिलाएं अपने बालों को लंबे घने काले और मुलायम रखने के लिए बहुत ही अच्छी चीजों का यूज कर लेती है, जो उनके बालों को और भी ज्यादा खराब कर देते हैं और नासमझी में ही यह ऐसे खिलवाड़ अपने बालों से करते जाते हैं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि हार्मफुल केमिकल से बने हमारे बालों को नुकसान के अलावा और कुछ भी नहीं देते हालांकि कुछ दिनों तक हमारे बाल अच्छे तो दिखेंगे, परंतु उसके बाद यदि हम उनका यूज करना छोड़ देते हैं तो हमारे बाल अपनी पुरानी स्थिति से भी और बुरी स्थिति में चले जाते हैं।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी लोगों के सामने एक ऐसे लेख को लेकर प्रस्तुत हुए हैं, जिसमें आप सभी लोगों को बाल बढ़ाने के टॉप 10 प्रोडक्ट्स बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप सभी लोग अपने बालों को काफी अच्छे से सवार सकेंगे।
यदि आप सभी लोग बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे तेल की तलाश में है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है कि आप सभी लोगों को बिना शेयर किए नहीं रहा जाएगा। तो चलिए पढ़ते हैं अपने आर्टिकल के तरफ और जानते हैं, टॉप 10 हेयर ग्रोथ ऑयल के बारे में।
Table of Contents
10 सबसे अच्छे बाल बढ़ाने वाले तेल | Baal Badhane Wala Tel
बाल बढ़ाने का तेल क्या है?
क्या कुछ ऐसे तेल होते हैं, जिसका उपयोग करने से हमारे हेयर फॉल कम होने के साथ-साथ बाल भी तेजी से बढ़ने शुरू हो जाते हैं और यह तेल हेयर फॉल घटाने और बाल बढ़ाने में काफी कारगर भी सिद्ध हो रहे हैं। इन सभी तेलों को बनाते समय इनमें कुछ ऐसे केमिकल्स का यूज किया जाता है, जो बालों को तो कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचाते। परंतु हमारे शरीर में उपस्थित बाल बढ़ाने वाले हारमोंस को काफी तेजी से स्रावित करने लगते हैं, जिसके कारण हमारे बाल काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं।
अब आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि इसमें केमिकल्स मिले होते हैं तो यह हमारे बालों को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाएंगे तो दोस्तों हम आप सभी लोगों को बता देना चाहते हैं कि यह सभी प्रोडक्ट क्लिकिली अप्रूवल होते हैं और इन्हे बालों की देखरेख करने के ही उद्देश्य से बनाया गया होता है, जिससे कि यह सभी तेल आपके बालों को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और बल्कि आपके बालों को लंबा, घना और मुलायम रखने में मदद भी करते हैं।
आज हम आप सभी लोगों को अपनी आर्टिकल के माध्यम से जितने भी तेल के नाम बताने वाले हैं, वे सभी तेल पूरी तरह से क्लीनिक में शोध करने के बाद बनाए गए हैं और इन सभी तेलों पर देश विदेश के लोगों का अटूट विश्वास भी है। यदि आप सभी लोग इन सभी तेलों को यूज से किसी भी प्रकार की कोई हानि हो तो आप यह समझ जाइए कि वह तेल एक्सपायर्ड हो चुका है।
जी हां, दोस्तों इन सभी तेलों में केमिकल मिलाया गए होते हैं, जिसके कारण इनकी एक्सपायरी भी सुनिश्चित की गई होती है। यदि आप एक्सपायरी के बाद इन तेलों का यूज करेंगे तो अवश्य ही आपको कोई ना कोई नुकसान देखने को मिलेगा।
बाल बढ़ाने के 10 सबसे अच्छे तेल
अब आप सभी लोगों के इंतजार की घड़ी समाप्त होती है और अब हम अपने टॉपिक के मेन पॉइंट पर चलते हैं और आप सभी लोगों को बताते हैं 10 बाल बढ़ाने वाला तेल।
इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, इंदुलेखा भारत की एक ऐसी कंपनी है, जो कि बड़ी ही कम समय में बहुत ही ज्यादा लोगों का विश्वास जीत चुकी है। यदि आप सभी लोग इंदु लेखा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और देखें तो आप सभी लोगों को इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल पर काफी अच्छी खासी रेटिंग देखने को मिलेगी।
इंदुलेखा का यह प्रोडक्ट बहुत सी नेचुरल चीजों को मिलाकर बनाया गया है, जो कि हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में काफी कारगर है। इस तेल को बनाते समय इसमें भृंगराज आंवला बादाम और श्वेताकुटूजा फूल इत्यादि चीजों को आवश्यक मात्रा में मिलाकर क्लीनिक में वैज्ञानिकों के शोध के पश्चात इसे मार्केट में भेजा गया है।

इन सभी प्राकृतिक सामग्रियों के मेल से बनने के कारण यह तेल बालों को पोषण प्रदान करने में बहुत ही ज्यादा कारगर सिद्ध हो रहा है। यही कारण है कि वर्तमान समय में इस तेल को बाल बढ़ाने वाले तेल की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है।
इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल के गुण
- यह तेल बालों को पोषण प्रदान करता है।
- इस तेल के उपयोग से टूटते और झड़ते बालों की समस्या बहुत ही जल्दी कम हो सकती है।
- समय से पहले ही बालों के सफेद होने से बचा जा सकता है।
- यह तेल बालों को नरम और मुलायम बनाकर रखता है।
- यह तेल सर पर होने वाली खुजली से छुटकारा प्रदान करता है।
- इस तेल के उपयोग से बाल बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं और नए बाल भी उगते हैं।
इंदुलेखा ब्रिंघा हेयर आयल के नुकसान
- यह तेल बालों के लिए काफी अच्छा तो सिद्ध होता है, परंतु इसकी महक बहुत ही पिछड़ा होती है, जिसके कारण यह तेल लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता।
- यदि आपको अपने बालों से इस तेल की खुशबू को मिटा नहीं है तो आपको लगभग तीन से चार बार अपने बालों में शैंपू करना पड़ सकता है।
केश किंग स्कैल्प एंड हेयर मेडिसिन आयल
केश किंग के इस तेल का नाम हमारे लिस्ट में सेकंड नंबर पर इसलिए आता है। क्योंकि यह तेल चरक संघिता, पंचकर्म और सिद्ध चिकित्सा जैसे आयुर्वेद ग्रंथों में दिए गए सिद्धांतों के अनुसार बड़ी ही सावधानी के साथ तैयार किया गया है। यह तेल बालों की बहुत सी समस्याओं से आप सभी लोगों को छुटकारा दिला सकती है।
स्टील का रोजाना उपयोग करने से आप सभी लोगों के बालों की बहुत सी समस्याएं जैसे कि बालों का झड़ना, रूसी और रूखापन इत्यादि में यादें बहुत ही ज्यादा मददगार हो सकता है। इस तेल को बनाने में विशेष रुप से पाक विधि का उपयोग किया गया है।

यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें करियर ऑयल अर्थात अरंडी, नारियल और तिल के तेल और इसके साथ-साथ अन्य जड़ी बूटियों के साथ मिलाकर पकाया जाता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से यह तेल बहुत ही ज्यादा बिकने वाला और लाभकारी होता है।
इतना ही नहीं या बालों को जड़ों से स्वस्थ बनाता है और बालों को मजबूत घना और मुलायम भी करता है। इस दिल में मौजूद ब्राह्मी और भृंगराज जैसे तत्व सर दर्द अनिद्रा इत्यादि के इलाज में भी मददगार होते हैं।
केश किंग स्कैल्प हेयर मेडिसिन आयल के गुण
- यह तेल बालों को घना और मुलायम बनाता है।
- इस तेल का उपयोग करने से लंबे समय तक बालों की चमक बरकरार रहती है।
- यह तेल बालों को उलझने नहीं देता अर्थात या बालों की नमी को बनाए रखता है।
- इसके नियमित उपयोग से आप सभी लोगों को बहुत जल्द ही परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- इस तेल की खुशबू बहुत ही मनमोहक होती है।
केश किंग स्कैल्प हेयर मेडिसिन आयल के नुकसान
- इस तेल का सिर्फ एक ही नुकसान है कि इसका उपयोग बालों में करते समय अधिक लगता है।
बायोटीक बायो भृंगराज टै्रफिक ऑयल फॉर फॉलिंग हेयर
जैसा कि नाम से ही क्लियर है, यह तेल आप सभी लोगों के हेयर फॉलिंग को कम करेगा। अर्थात यदि आपके बाल ज्यादा तेजी से गिरते हैं तो यह तेल आप सभी लोगों के बालों के गिरने की दर को कम कर देगा और इतना ही नहीं यह तेल इतना कारगर है कि आपके नए बाल भी उगेंगे और जाहिर सी बात है। यही आपके बाल झड़ एंगे नहीं और उगेंगे तो आपके बाल लंबे होने के साथ-साथ घने भी होंगे। यही कारण है कि हमने इस तेल को अपने लिस्ट में जगह दिया है।
बायोटीक बायो भृंगराज हर पिक ऑयल फॉर फॉलिंग हेयर तेल आपके बालों को बढ़ाने में काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इस दिल में प्राकृतिक चीजों का उपयोग किया गया है, जो आपके बालों को बढ़ाने में काम करेगा। इस तेल को बनाते समय इसमें शुद्ध रूप से नारियल तेल और बकरी के दूध के साथ-साथ बहुत सी जड़ी बूटियों जैसे कि भृंगराज आंवला मुलेठी और टेसू का उपयोग किया गया है, जो बालों को बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।

यह तेल सिर्फ आपके बालों को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह बालों की अन्य समस्याओं में भी सुधार कर सकता है, यह तेल आपके स्कैल्प को मजबूत बनाएगा और आपके बालों को झड़ने से बचाएगा। बायोटीक बायो भृंगराज ट्रैफिक का तेल आप सभी लोगों के बालों के जल्दी सफेद होने से बचाने में भी काफी मदद करेगा।
बायोटीक बायो भृंगराज ट्रैफिक ऑयल फॉर फॉलिंग हेयर के गुण
- यह तेल चिपचिपी नहीं होती।
- यह तेल वजन में बहुत ही ज्यादा हल्का होता है, इसी कारण क्या आपके स्कैल्प पर आसानी से समझ आता है और आपके स्कैल्प को मजबूत रखता है।
- यह तेल रूखे सूखे बालों की समस्या से आप को बचाएगा।
- यह तेल बहुत ही किफायती है।
- इतना ही नहीं दोस्तों इसकी खुशबू भी बहुत ही ज्यादा खुशबूदार है।
बायोटीक बायो भृंगराज ट्रैफिक आयल फॉर फॉलिंग हेयर के नुकसान
इस तेल का कोई विशेष नुकसान नहीं है बल्कि यह तेल आप सभी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी ही होगा।
यह भी देखे: चेहरे को गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जा रहा है कि इस तेल में प्याज के गुण होंगे। जी हां दोस्तों यह तेल पूर्ण रूप से प्याज के बीज के तेल, बादाम के तेल और भृंगराज के तेल को मिलाकर बनाया गया है। यह तेल बालों को विकास प्रदान करने में बढ़ावा देंगे और इतना ही नहीं इस तेल में अन्य जड़ी बूटियों जैसे कि रिडेंसिल का उपयोग किया गया है, जो बालों के हेयर फॉल को घटाता है।

ऐसे में यह तो कहा ही जा सकता है कि यह तेल आप सभी लोगों के बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ घना बनाने में भी काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा। अब आप में से बहुत से लोगों को लगता होगा कि इसमें प्याज का तेल मिला हुआ है तो इसकी खुशबू बहुत ही बुरी होगी परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, हालांकि तेल की खुशबू अन्य तेल के मुकाबले थोड़ी गंध युक्त है परंतु ज्यादा नहीं।
गुण
- यह बालों को बढ़ने के लिए स्रावित होने वाले हारमोंस को प्रेरित करता है।
- जब बालों को पोषण प्रदान करता है, जिनसे बाल मजबूत होते हैं।
- इस तेल में सफेद पैराबेन एसएलएस और मिनिरल ऑयल जैसे किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है।
- यह तेल पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है अर्थात आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं।
नुकसान
- हो सकता है कि आपके आसपास के लोगों को इस तेल की खुशबू पसंद ना आए, क्योंकि इसमें प्याज की कुछ गुण होते हैं।
हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल
यह हिमालया कंपनी के द्वारा बनाया गया एंटी हेयर फॉल ऑयल है, जो कि बहुत ही चर्चित और ट्रस्टेड है। हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल विशेष रुप से टूटते, बेजान और डैमेज बालों के लिए ही तैयार किया गया है, परंतु इसमें भृंगराज और आमला के गुड भरपूर होने के कारण यह बालों को जड़ों से मजबूत और घना बनाता है।
इस तेल को बनाते समय फाइटोकेमिकल्स का उपयोग किया गया है, जो बालों को झड़ने और खेल से जुड़ी अन्य सभी समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकती है। इस तेल में प्रोटीन युक्त केमिकल्स होते हैं, जो आप सभी लोगों के बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और इतना ही नहीं यह बेजान बालों की स्थिति में भी सुधार करते हैं।

इस तेल में मौजूद सभी प्राकृतिक तत्व बिना किसी नुकसान के आप सभी लोगों के स्कैल्प की खुजली को भी मिटाते हैं और इतना ही नहीं इसके साथ ही रूखे पन, रूसी, बालों के झड़ने और सर दर्द, अनिद्रा जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।
गुण
- यह तेल बालों में चमक लाता है।
- इस तेल के रोजाना उपयोग से रूखापन और बालों के झड़ने से बचा जा सकता है।
- यह उम्र से पहले ही सफेद हुए बालों को री करेज करता है।
- यह तेल बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता।
- यह तेल बहुत ही ज्यादा हल्का होता है और बालों को लंबे समय तक नमी प्रदान करता है।
नुकसान
- इस तेल के उपयोग से आपके बालों से संबंधित जल्द समस्या दूर हो जाएंगी। परंतु इसका उपयोग आप सभी लोगों को अन्य तेल के मुकाबले अधिक समय तक करना पड़ेगा।
हेयर एंड केयर फ्रूट्स ऑयल विद मल्टी विटामिंस
यह तेल बालों को बढ़ाने और हेयर फॉल कम करने में काफी कारगर है और इस तेल का उपयोग करके हम सभी लोग अपने बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, इतना ही नहीं इस तेल की खुशबू भी बहुत ही ज्यादा मनमोहक है अर्थात आप सभी लोग इस तेल का उपयोग कभी भी कर सकते हैं।
इस तेल का उपयोग करना बहुत ही आसान है आप सभी लोगों को अपने हाथों में अच्छे तरीके से तेल लगा लेना है और उसके बाद अपने सर पर मालिश करनी है। इस तेल को बनाते समय इसमें जैतून, मोसंबी और हरे सेब के गुणों को भरपूर मात्रा में मिलाया जाता है और इतना ही नहीं इसके साथ-साथ इस तेल में प्राकृतिक विटामिन ई को भी मिलाया जाता है, जो कि बालों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी माना जाता है और यह बालों के विकास को तेजी से बढ़ावा देता है।

इस तेल में जैतून की भी मात्रा मिली हुई है अर्थात या बालों को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ हमारे सर दर्द और अनिद्रा की समस्या को दूर करेगा।
गुण
- यह तेल बालों को पोषण प्रदान करता है, जिससे की बालों की मजबूती बढ़ जाती है।
- इस तेल के नियमित उपयोग से आप सभी लोगों के बालों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और आपका बाल काफी तेजी से बढ़ेगा।
- इस तेल की खुशबू इतनी ज्यादा मनमोहक है कि इसे आप सभी लोग लगाकर कहीं भी जा सकते हैं।
- या तेल बालों को नरम, मुलायम और चमकदार बनाने के साथ-साथ चिपचिपाहट से भी दूर रखता है।
- यह तेल आप सभी लोगों के बाल झड़ने की समस्या को कम करेगा।
- यह तेल आपके बालों की नमी को बनाए रखता है, जिससे कि आपके बालों में रूखापन नहीं होता।
नुकसान
- इस तेल में सभी प्राकृतिक मिनिरल्स यूज किए गए हैं, जिसके कारण यह आपके बालों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
यह भी देखे: 10 गोरा होने की नाईट क्रीम
खादी नेचुरल हीना एंड रोजमेरी हर्बल हेयर ऑयल
यह तेल मार्केट में आयुर्वेदिक बेस्ट ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल रहता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि यह खाली प्रोडक्ट्स है। यह तेल बालों को बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है। यह तेल कंपनी आप सभी लोगों के बालों को लंबा, घना और स्वस्थ बनाने का दावा करती है। इतना ही नहीं इस बेहतरीन तेल में हीना और रोजमेरी भी भरपूर मात्रा में शामिल है, जो आपके सर के सूजन और जलन की समस्या को भी दूर करेगा।

यह बालों के विकास और ग्रोथ के लिए प्राकृतिक रंगों को बनाए रखता है और इतना ही नहीं इसके साथ-साथ यह आपके बालों की चमक भी बरकरार रखता है। इतना ही नहीं इन सभी के साथ-साथ यह तेल बालों के झड़ने पर भी रोक लगाता है और साथ ही या आप सभी लोगों के बालों को मुलायम और रेशमी बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनाए रखता है। यह तेल आपके बालों को लंबे करने के लिए एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है।
गुण
- यह तेल चिपचिपा नहीं है अर्थात यह बहुत ही लाइटवेट है।
- यह तेल आप सभी लोगों के बालों को कंडीशन करने में काफी मदद करेगा अर्थात यह कंडीशन के रूप में कार्य करता है।
- खादी का यह तेल आप सभी लोगों को बहुत ही कम समय में परिणाम दे सकता है।
- इस तेल में पैराबेंज और मिनरल्स का यूज नहीं किया गया है।
- यह बालों के दो मुहे होने पर रोक लगाता है और उन्हें टूटने से भी बचाता है।
नुकसान
- यह तेल सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोग तो नहीं है अर्थात इसे कुछ निश्चित प्रकार के बालों के लिए ही उपयोग किया जा सकता है।
- इस तेल की महक मनमोहक नहीं होती बल्कि एवरेज होती है अर्थात यह बहुत ही कम लोगों को पसंद आएगा।
पॉजिटिव रूट थेरेपी प्लस एडवांस अनियन ऑयल
जैसा कि इस तेल के नाम से ही स्पष्ट है, रूट थेरेपी प्लस एडवांस अनियन ऑयल अर्थात यह तेल आप सभी लोगों के बालों की जड़ों से लेकर बालों तक पोषण पहुंचाएगा, अर्थात बालों को मजबूत, घना, मुलायम और चमकदार रखेगा। इस तेल में भी प्याज के गुण मौजूद हैं अर्थात इस तेल की भी महक काफी तीखी है।

इस तेल को निर्मित करते समय इसमें बेंगलुरु के लाल प्याज, बादाम और भृंगराज के तेल को मिलाया गया है। यह तेल कैरेट इन बूस्टर्स और प्रो सल्फर फार्मूला के साथ प्राकृतिक एसेंशियल ऑइल्स से समृद्ध है और आप सभी लोगों के बालों को स्वस्थ बनाने में काफी कारगर साबित होने वाला है। यही कारण है कि इस तेल का उपयोग लोग अपने बालों को बढ़ाने के लिए करते हैं।
गुण
- बालों को पोषण प्रदान करके बालों के विकास को बढ़ावा देगा।
- इस तेल का उपयोग करके आप सभी लोग अपने बालों के उलझन को भी सुलझा सकते हैं।
- इस तेल का उपयोग सभी प्रकार के बालों के लिए किया जा सकता है।
- यह तेल डैंड्रफ और स्कैल्प इनफेक्शन से राहत दिलाता है।
- समय से पहले बालो के सफेद होने वाली समस्याओं से राहत दिलाता है।
- बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है।
नुकसान
- इस तेल में प्याज के गुण हैं, इसलिए इस तेल की महक थोड़ी तीखी होती है।
- इस तेल की कीमत अन्य तेल के मुकाबले ज्यादा है।
इंडस वैली बायो ऑर्गेनिक ग्रोआउट हेयर ऑयल
बहुत से लोग होते हैं, जो अपने बालों को बहुत ही कम समय में स्वस्थ, घने, लंबे और मुलायम बनाना चाहते हैं तो उन सभी लोगों के लिए इंडस वैली बायो ऑर्गेनिक ग्रो आउट हेयर ऑयल बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है। यह हेयर ऑयल प्रीमियम हर्ब्स, प्राकृतिक और एसेंशियल ऑयल जैसे कि सैंटेला, बल्ब ओनियन, फाल्स डेजी, लॉन्ग और बिछुआ जैसे तेल से मिलकर बना है।
यह तेल आप सभी लोगों के बालों के टूटने डैंड्रफ और दो मुहे होने से बचा सकता है और इतना ही नहीं इसके साथ-साथ यह तेल स्वस्थ बालों के विकास में भी बढ़ावा प्रदान करता है और यह रक्त संचार को बढ़ावा देकर बालों की ग्रोथ करता है। इतना ही नहीं यह तेल आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प और बालों की जड़ों को जरूरी पोषण भी प्रदान करता है।
गुण
- यह तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है।
- इस तेल का उपयोग करके आप सभी लोग मात्र 1 हफ्ते के अंदर ही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि यह तेल आपके बालों को मात्र कुछ ही घंटों में इनकरेज करना शुरू कर देता है।
- यह तेल स्कैल्प की खुजली को कम करने में बहुत ही ज्यादा कारगर है।
- इंडस वैली का यह प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले काफी सस्ता है।
नुकसान
- इस तेल का कोई विशेष नुकसान नहीं है।
एरोमेटिक रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
यह बहुत ही ज्यादा एसेंशियल ऑयल है अर्थात यह तेल खासतौर पर आप सभी लोगों के बालों को विकास प्रदान करने के उद्देश्य से ही तैयार किया गया है। इस तेल का उपयोग करके आप सभी लोग अपने बालों से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। यह तेल उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो सकती है, जो अपने बालों के आम प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं।
इस तेल को बनाते समय इसमें नारियल, जोजोबा और बादाम का तेल मिलाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होते हैं।
गुण
- यह तेल आप सभी लोगों के बालों को बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
- यह तेल पूर्ण रूप से शुद्ध essential oil है।
- इस तेल में उपयोग किए गए नारियल और जोजोबा के तेल आपके दिमाग को ठंडा पहुंचाते हैं, इतना ही नहीं है आपके चिंता और थकान को भी दूर करते हैं।
- यह तेल आपके बालों से संबंधित चिकित्सकिय उपयोग के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है।
नुकसान
- इस तेल के अब तक कोई नुकसान ज्ञात नहीं है और कंपनी का भी यही दावा है कि इस तेल का कोई नुकसान नहीं है।
निष्कर्ष
हम आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया 10 बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी देखे