3 Sal Ke Bacchon Ke Kapde: दोस्तों छोटे बच्चों के कपड़े हल्के और गर्म होने चाहिए। गर्म और सॉफ्ट होने से बच्चो को सर्दी नही लगती हैं। बच्चो को लिए आप सिंपल और डिजाइन दोनो प्रकार से कपड़े खरीद सकते हैं। छोटे बच्चों के कपड़े की दुकान मार्केट में बहुत आपको मिल जाएँगी।
आप अपनी लोकल मार्केट से अलावा ऑनलाइन भी कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं। ऑनलाइन में आपको अलग अलग प्रकार की वेरिटी के कपड़े मिल जाते हैं। यदि आप अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन कपड़े खरीदने चाहते हो तो आपके लिए यह बहुत इंपोर्टेंट हैं।
आज के इस लेख में हम आपको 1, 2, 3 साल के बच्चों के कपडे को कैसे खरीदे? और इन कपड़ों को कहा से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
1, 2, 3 साल के बच्चों के कपड़े | 1, 2, 3 Sal Ke Bacchon Ke Kapde
Table of Contents
Hopscotch Boys Shirt & Piant Set
यदि आपका बच्चा 2 या 3 साल का है तो आप इस प्रकार की फैंसी ड्रेस को ले सकते हैं। आप इसमें आपको शर्ट और पैंट मिल जाता हैं। कंपनी ने शर्ट में ब्लेजर स्टाइल में डिजाइन किया हैं। पैंट को कैजुअल लुक में बनाया गया हैं। इन कपड़ो को कई अलग अलग रंगो में बनाया गया हैं।
कंपनी ने कपड़ों को बनाने के लिए 95% कॉटन और 5% स्पैंडेस्क का प्रयोग किया गया हैं। जिससे कपड़े को स्मूथ, स्टेचेबल और कंफर्टेबल बनाया जा सके। आप इन कपड़ो को ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ई कॉमर्स बहुत सी वेबसाइट है जिन पर कपड़ो की खरीदारी कर सकते हैं।

Newgen Boys Jacket, Kurta Pyjama
बहुत से पेरेंट्स अपने बच्चो के लिए कुर्ता पायजामा को खरीदना चाहते हैं लेकिन उनको सही कुर्ता पायजामा नही मिलता है यदि आपका लड़का या लड़की 1 या 2 साल का है तो आप न्यूजन कंपनी से कुर्ता पायजामा का ऑर्डर कर सकते हैं। आपको यहां से बढ़िया कुर्ता पायजामा का एक सेट दिया जाता हैं। कुर्ते को सिल्ट कॉटन मैट्रियल से बनाया गया हैं।
कुर्ते पैजामे का इस्तेमाल शादी और अन्य किसी प्रोग्राम को करने के लिए पहने जाते हैं। अगर कलर की बात करे तो इसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट मिल जाते हैं। कपड़ो की कीमत कम है लेकिन इसमें आपको सही क्वालिटी मिल जाती हैं।

Girl’s T-Shirt Knee Length Dress
छोटे बच्चे जो मात्र 1 या 2 साल के होते हैं, उन्हें गर्मियों के मौसम में कॉटन के कपड़े और खुले कपड़े पहनाने चाहिए ताकि उन्हें आरामदायक भी महसूस हो और गर्मी भी ना लगे। आप अपने 1 या 2 साल के बच्चे के लिए ऐसे ही आरामदायक और खुले कपड़े खरीदना चाहते हैं तो इस ड्रेस का चयन कर सकते हैं।
बोल्ड एंड एलिगेंट ब्रांड का सुंदर सा यह टी शर्ट और पेंट जो नारंगी कलर और मेहंदी रंग के कंबीनेशन में है। हाफ स्लीव के टीशर्ट पर वाइट कलर का छोटा सा पॉकेट बना हुआ है और इस पौकेट पर कार्टून का लुक दिया गया है जो इस टीशर्ट को और भी ज्यादा क्यूट बना देता है।

यह टीशर्ट और हाफ पेंट दैनिक रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह स्टाइलिश होने के कारण पार्टी या किसी फंक्शन में भी अपने बच्चे को पहनाया जा सकता है।
कपड़े की फैब्रिक कॉटन है, जिस कारण गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेहतरीन है और यह काफी हल्का भी है और ना ही इसके ऊपर कोई भी भारी डिजाइन की गई है। बात करें इसकी कीमत ही तो अमेजॉन पर इसकी वर्तमान कीमत 399 से 499 है।
T2F Girls Reguler Fit Tshirt
आपने अक्सर देखा होगा की मार्केट में आपको एक के साथ एक फ्री का ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। कॉम्बो के कपड़े को खरीदने में अधिक रेट नही देने होते हैं। यदि आपकी बेटी और उसकी उम्र 2 साल अधिक हैं तो आप इन कॉम्बो टी शर्ट को खरीद सकते हैं। कॉम्बो की टी शर्ट में आपको अलग अलग डिजाइन और रंग देखने को मिल जाती हैं।
आप इन टी शर्ट को हाथ और मशीन के माध्यम से धो सकते हैं। इन टी शर्ट को 100% कॉटन मैट्रियल से बनी हुई हैं। यदि आप सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदना चाहते है तो आप इन कॉम्बो टी शर्ट के कॉम्बो को खरीद सकते हैं।

Wish Karo Baby Girls Frock
अगर इस फ्रॉक की बात करे तो इसमें आपको 7 अलग अलग रंग दिए गए हैं। इस फ्रॉक पर लायक्रा मैट्रियल से डिजाइन किया गया हैं। आप इस फ्रॉक को 3 महीने से लेकर 11 तक की लड़की के साइज में उपलब्ध होते हैं।
लड़कियों के अप्पर यह फ्रॉक काफी अच्छी लगती हैं। इस फ्रॉक को जब आप अपने बच्चो के पहनाते है तो गुड़िया जैसी लगती हैं। आप इस फ्रॉक को ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। एमेजॉन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

यह भी देखें: छोटे बच्चों के फैंसी कपड़े और डिज़ाइन
Bold N Elegant Cool Printed Bear Cartoon Printed Little Boy Girl Baby Clothing Set Highwaist Stripe Pyjama Tshirt Pant Set for Baby Kids
बोल्ड एन एलिगेंट ब्रांड लाया है, आपके 3 महीने से लेकर 2 साल के प्यारे बच्चे के लिए बहुत ही हल्का और नर्मदा ड्रेस, जिसे देख आप एक ही नजर में अपने बच्चे के लिए पसंद कर लेंगे। हरे, नीले और सफेद रंग के इस फंकी बीयर की ड्रेस में बहुत ही क्यूट दिखेगा।
कपड़े को पूरी तरीके से कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है, जिस कारण यह बहुत ही नर्म है और कपड़े का वजन भी बहुत ज्यादा हल्का है। कपड़े पर कोई भी हेवी डिजाइनिंग नहीं की गई है, जिस कारण यह कपड़ा आपके छोटे और प्यारे बच्चे के लिए बहुत ही आरामदायक होगा।

सिंपल होने के साथ ही यह स्टाइलिश भी है। फुल स्लीव टी शर्ट और फुल लेंथ पेंट वाला यह ड्रेस आपके बच्चे की त्वचा के लिए सुरक्षित है। क्योंकि आपके बच्चे के पूरे शरीर को यह ढक देता है और गर्मी से भी राहत देता है। इस कपड़े में आपको चार अलग-अलग डिजाइन मिल जाते हैं।
3 आपको अलग-अलग कलर कंबीनेशन में मिलता है, वहीँ एक में टी शर्ट और पेंट दोनों ही सफेद रंगों में मिलते हैं। आपके बच्चे पर जो भी रंग ज्यादा अच्छा लगे आप उसके अनुसार इस कपड़े का चयन कर सकते हैं। अमेजॉन पर इस कपड़े की कीमत ₹475 से ₹495 है।
Bold N Elegent Baby Clothing Set
यदि आप अपने बच्चों के लिए अच्छे ब्रांड के कपड़े खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह कपड़े अच्छे रहेंगे। तो आप बोल्ड एवम एलिगेंट सेट अच्छा रहेगा। इसके पेंट और टी शर्ट सॉफ्ट फुल लेंथ में हैं। इन कपड़ो पर व्यारा सा एलीफेंट की डिजाइन की गई हैं।
छोटे बच्चो के कंफर्ट और उनके मूवमेंट को ध्यान रखना होता हैं। इन कपड़ो का निर्माण कॉटन मैट्रियल का प्रयोग किया गया हैं। इन कपड़ो में हवा अंदर जाती हैं। इन कपड़ो पर पहनने पर छोटे बच्चों को काफी खुशी महसूस होती हैं।

Orange Orchid Baby Girls Dress
कंपनी ने इस कपड़ो को ऐसा डिजाइन किया है की जिसको आप देख कर एक नजर में पसंद आ जाती हैं। खासकर इस कपड़े का निर्माण छोटे लड़कियों के लिए किया गया हैं। हाथ के अप्पर छोटी छोटी काली बनी हुई है जो देखने में बहुत ही आकर्षक होती हैं।
कंपनी का कहना है की इस कपड़े को सिर्फ हाथो से ही धो सकते हैं। ड्रेस की क्वालिटी बहुत ही शानदार हैं। आप ऑनलाइन ही इन कपड़ो को खरीद सकते हैं।

White Animal Print Top and Pant Set
आपके 2 से 3 साल के बच्चे के लिए एक फैंसी और आरामदायक कपड़ा लेकर आया है Hopscoth ब्रांड। इस ब्रांड के बच्चों के कपड़े काफी ज्यादा बिकते हैं क्योंकि कपड़े की डिजाइन बिल्कुल बच्चे की त्वचा के अनुकूल बनाए जाते हैं। इस ड्रेस में हाफ स्लीव टी शर्ट के ऊपर फुल स्लीव का जैकेट और एक फुल पैंट साथ में आता है।
यह ड्रेस में 95% कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण इस कपड़े की गुणवत्ता काफी अच्छी है। यह मुलायम भी है और खिंचावदार भी है। कपड़े के ऊपर किसी भी प्रकार की हैवी डिजाइनिंग नहीं की गई है।

बहुत ही सामान्य और हल्का कपड़ा है, जिस कारण इसे पूरे दिन अपने बच्चे को पहना सकते हैं। वहीँ स्टाइलिश होने के कारण आप किसी पार्टी या फंक्शन में भी अपने बच्चे को यह कपड़ा पहना सकते हैं। अमेजॉन पर इस ड्रेस की कीमत ₹859 है।
यह भी देखें: 7, 8, 10 साल के बच्चों के लिए साइकिल
Bold N एलिगेंट हाफ स्लीव कॉटन किड्स टी-शर्ट साथ में डूंगरी और बॉटी लिटिल मैन पार्टी ड्रेस लड़कों के लिए
क्या आप अपने 2 से 3 साल के बच्चे को एक पार्टी लुक देना चाहते हैं या फिर आप किसी फंक्शन के लिए अपने बच्चे के लिए खास ड्रेस खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपका बच्चा आरामदायक भी महसूस करें और स्टाइलिश भी लगे तो इसके लिए Bold N Elegant ब्रांड लाया है हाफ स्लीव टी शर्ट साथ में डूंगरी।
डंगरी बच्चों के ऊपर बहुत ही अच्छा लगता है और डंगरी बच्चों को स्टाइलिश लुक भी देता है और यह आरामदायक भी होता है। Bold N Elegant ब्रांड के इस डांगरी की अच्छी विशेषता यह है कि यह पूरी तरीके से कॉटन से बना हुआ है, जिससे इसमें आपके बच्चे को ज्यादा गर्मी भी महसूस नहीं होगी। क्योंकि आप इस कपड़े को अपने बच्चे को दिन भर पहना सकते हैं।

आप इस डंगरी को किसी के बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए भी खरीद सकते हैं। बात करें इस कपड़े की कीमत की तो अमेजॉन पर इस कपड़े की कीमत ₹689 है। इस कीमत पर आपको बहुत ही बेहतरीन फैब्रिक वाला स्टाइलिश कपड़ा आपके बच्चे के लिए मिल रहा है।
इसीलिए आपको इसमें ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है आप बस इसका ऑनलाइन ऑर्डर कर दे कुछ ही दिनों में आपके घर पर यह प्यारा सा कपड़ा पहुंच जाएगा। पसंद ना आने पर आप इसे रिटर्न भी करवा सकते हैं।
BNE Baby Girl Stylish Clothes
छोटे बच्चे अक्सर कलरफुल कपड़े पहनना पसंद करते है या पहनते हुए अच्छे लगते हैं। आपको इस ड्रेस के अंदर एक शर्ट और पैंट दिया जाता हैं। आप इन ड्रेस को छोटे बच्चो को पहनानकर कही भी घुमा सकते हैं। कंपनी ने इस ड्रेस के कई अलग अलग वेरीटी निकाली हुई हैं। इस तरह के कपड़े गर्मियों में काफी अच्छे लगते हैं।
आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कपड़ो की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य ई कॉमर्स की वेबसाइट पर भी खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी के 80% पॉजिटिव रिव्यू दिए गए हैं।

Taslar Baby Pandya Style Clothes
मार्केट में आपको सिंपल कपड़े मिल जाते है लेकिन फैंसी कपड़े आपको हर जगह नही मिलते हैं। यह कपड़ा छोटे बच्चो के अप्पर काफी अच्छे लगते हैं। कपड़े पर पांडा की डिजाइन की गई जो देखने में काफी आकर्षित लगते हैं।
यह कपड़ा प्रीमियम फ्लेनबाइल मैट्रियल से बना हुआ हैं। इन कपड़ो को सर्दियों में मौसम से अक्सर पहना जाता हैं। इससे सर्दी में बच्चो को सर्दी नही लगती हैं। इसमें आपको 3 से 4 प्रकार के रंग देखने को मिल जाते हैं।
आप इन कपड़ो को ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। एमेजॉन कंपनी की 80 % ग्राहक ने पॉजिटिव रिव्यू दिए गए।

1 साल के बच्चों के कपड़े (1 sal ke bacchon ke kapde)
sky blue color dress girls 1 year
6 महीने से लेकर 1 साल तक के बच्ची के लिए बहुत ही कोमल कपड़ों की जरूरत पड़ती है। अपने घर के किसी पार्टी, त्यौहार या किसी फंक्शन के लिए अपनी प्यारी सी गुड़िया को सुंदर कपड़े में सजाना चाहते हैं तो यह खूबसूरत फ्रॉक आपकी बेहतरीन पसंद हो सकती है।
इस फ्रॉक को प्रीमियम क्वालिटी के नेट और प्रिंटेड फ्लावर से तैयार किया गया है, इसीलिए आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं कि नेट का कपड़ा होने से आपके बच्चे के कोमल त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। फ्रॉक बहुत ही मुलायम और आरामदायक है और इसकी लंबाई भी घुटने तक है, जिससे आपकी बच्ची इस कपड़े में बहुत ही प्यारी सी दिखेगी।

यह फ्रॉक बहुत सारे रंगों में मिल जाएंगे। आपको जो भी रंग आपकी बच्ची पर ज्यादा अच्छा लगे आप उस रंग के फ्रॉक का चयन कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 365 से 395 है। यह अलग-अलग साइज और रंग के अनुसार है।
2 साल के बच्चों के कपड़े (2 sal ke bacchon ke kapde)
बच्चे छोटे हो तो उनके लिए आरामदायक कपड़ों के साथ-साथ कपड़ों का स्टाइलिश होना भी जरूरी है। ताकि वे उस कपड़ों में सुंदर और प्यारे दिखे। यदि आप अपने 1 से 2 साल के बच्चे के लिए ऐसे ही सुंदर कपड़े की तलाश में है जो आरामदायक भी हो और उसमें आपका बच्चा बहुत ही प्यारा दिखे तो वाइट एंड नेवी ब्लू के कलर कंबीनेशन वाला यह टी शर्ट और पेंट का चयन कर सकते हैं।
इस कपड़े की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरीके से कॉटन का बना हुआ है जिस कारण यह कपड़ा बहुत ही मुलायम है। इसे पहनने के बाद आपके बच्चे को गर्मी के मौसम में राहत भी मिलेगी और उसे आरामदायक भी महसूस होगा।

कपड़ा भी बहुत हल्का है मात्र 350 ग्राम जितना इसका वजन होगा। जरूरी है कपड़े को एक अच्छी सौम्या धुलाई की। कपड़े के टीशर्ट में कार्टून का फोटो दिया गया है जो बच्चों के लिए सबसे आकर्षक चीज होता है। बात करें इस ड्रेस की कीमत की तो यह आपको अमेजॉन पर ₹1009 में मिल जाएंगा।
यह भी देखें: 10 साल तक के बच्चों के जूते
BNE Cool Printed Clothing Set
यदि आप कपड़ो में अच्छी डिजाइन को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको इन कपड़ो को खरीद सकते हैं। इन कपड़ो को 100% कॉटन मैट्रियल से बनाया गया हैं।
आप इन कपड़ो को गर्मी के मौसम में पहना सकते हैं। जिससे कपड़े के अंदर हवा आसानी से पास हो जाती हैं। इन कपड़ो को आप हाथो और मसीन दोनो से धो सकते हैं। अन्य कपड़ो की तुलना में यह काफी हल्के होते हैं। आप इन कपड़ो की खरीदारी ऑनलाइन मार्केट से कर सकते हैं।

Minicult Baby Boys Printed Pajama
1 साल से लेकर 3 साल तक के बच्चे के यदि कॉम्बो कपड़े को खरीदे तो आपको कम प्राइस में काफी अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। आप अपने छोटे बेटे के लिए पायजामा को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह ऑफर काफी अच्छा है इसमें आपको 6 कॉम्बो पैक वाला फैंसी डिजाइन पायजामा मिल जाता हैं।
यह कपड़े फिटिंग, कंफर्ट, और सॉफ्टनेस दोनो प्रकार से शरीर को आराम करते हैं। कॉम्बो पायजामा का प्राइस भी अधिक नही हैं। इस कॉम्बो पैक को 50 हजार से भी अधिक लोगो ने खरीदा हुआ और बहुत से लोगों ने रिव्यू भी दिए हैं।

छोटे बच्चे के कपड़े लेते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
- बच्चों के कपड़े लेते वक्त बहुत ही सावधान रहना पड़ता है। आप अपने 1, 2 या 3 साल के बच्चे के लिए जब कपड़ा लेते हैं तो कपड़े की सुंदरता, उसकी स्टाइलिश को ध्यान में रखने के साथ ही उसके गुणवत्ता को भी ध्यान में रखें।
- कपड़े की गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए और कपड़े का फैब्रिक कॉटन का होना चाहिए। क्योंकि कॉटन के कपड़े छोटे बच्चों की त्वचा के लिए बहुत ही सुरक्षात्मक होते हैं, यह त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते और कॉटन के कपड़े बहुत ही मुलायम और आरामदायक होते हैं।
- गर्मियों के मौसम में अपने बच्चे के लिए कपड़ा ले तो हाफ स्लीव और हाफ पेंट वाले ज्यादातर पसंद करें।
- बच्चों के कपड़े लेते वक्त कपड़े की फैब्रिक के साथ उसके रंगों का भी ध्यान रखें। बहुत बार कपड़ों का रंग बहुत जल्दी उतर जाता है और इसके साथ ही केमिकल रंगों के इस्तेमाल किए गए कपड़ों से बचें।
FAQ
बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए कई तरीके है आप अपने लोकल मार्केट और बाजार से कपड़े खरीद सकते हैं इसके अलावा एमेजॉन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के माध्यम से भी कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको अधिक कपड़े की वेरिटी देखने को मिलती है जबकि ऑफलाइन में अधिक कपड़े नही होते हैं। ऑनलाइन में कई बार डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाते हैं जबकि ऑफलाइन में ऐसा कुछ नहीं हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको 1, 2, 3 साल के बच्चों के कपड़े ( 1, 2, 3 Sal Ke Bacchon Ke Kapde) और उनकी क्या रेंज होती है यह सब आपको इस लेख में बताया है। आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
यह भी देखें
10 छोटे बच्चों की पसंदीदा साइकिल